अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए अब आपको इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं होगी न ही आपको बैंक की वेबसाइट या मोबाइल एप में लॉग इन करना पड़ेगा |
कहीं भी, कभी भी यदि आप अपने बैंक खाते की जमा राशी की जानकारी चाहते है तो बस एक बेसिक मोबाइल फोन की काफी है |
आइये जानते है कैसे हम अपने मोबाइल फोन से बिना इन्टरनेट के भी बैंक बैलेंस जान सकते है |
- अपने बैंक खाते के साथ रजिस्टर किये गए मोबाइल नंबर से *99# डायल करें |
- ऐसा करने पर आपके पास NUUP (National Unified USSD Plateform) से निम्न सन्देश प्राप्त होगा
- यहाँ अपने बैंक नाम के कम से कम पहले तीन अक्षर लिखें और सेंड करें, जैसे ICICI Bank के लिए मैंने icici लिख कर भेजा
- इसके बाद आपके पास निम्न सन्देश आएगा
- “बैलेंस इन्क्वायरी’ यानि अपने खाते में जमा शेष राशी की जानकारी के लिए 1 लिखकर सेंड करें
- इसके बाद आपको आपके बैंक खाते के बैलेंस का सन्देश निम्न प्रकार से प्राप्त होगा |
हैं ना आसान, अपने खाते का बैलेंस जानना कही भी-कभी भी बिना इन्टरनेट के?
आप *99# के सेवा से अपने खाते के बैलेंस जानने के अतिरिक्त कई अन्य बैंकिग कार्य कर सकते है, जैसे
- मिनी स्टेटमेंट
- पैसे भेजना
- अपनी MMID जानना
- MPIN प्राप्त करना, इत्यादि
हालाँकि बैंक की तरफ से ये सेवा मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है, लेकिन आपके मोबाइल नेटवर्क द्वारा एक USSD सेशन के 1.5 रूपये चार्ज किये जायेंगे |
यदि ये जानकारी आपको उपयोगी लगे तो अपने मित्रों के साथ जरुर शेयर करें |
Sandeeprohillaynr1987@gmail. Com
sir kya domain name free me bhi hota h please mujhe btaye and isse kese add kre apni website me
Free domain use nahin karna chahiye, yadi Serious hai to domain khaird kar blogging kare;
S b i
Beerukumar3333@gmail.com
991418210024687
Hatesingh masaniya
How Harishnkar kumar bharti