घर पर है या शहर में, यदि आपको टैक्सी की आवश्यकता है तो अब सड़क पर आती जाती हर टैक्सी को हाथ हिला कर पूछने की कोई जरुरत नहीं, अपने मोबाइल पर इन एप को डाउनलोड कर आप अपने आस-पास उपलब्ध टैक्सी को आसानी से बुला सकते है|
इन एप से बुलाई गयी टैक्सी आम तौर पर रिक्शे और अन्य टैक्सी से सस्ती पड़ती है और आपको रेट के लिए भी मौल-भाव करने की आवश्यकता नहीं होती क्यों कि इनके रेट फिक्स होते है और आपको पहले से ही बता दिए जाते है|
ओला कैब ( Ola Cab) :
ओला कैब अभी भारत में सबसे अधिक शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है और एप टैक्सी बुकिंग की सर्वश्रेष्ठ सेवा है |
इस टैक्सी को आर्डर करने के लिए ज्यादा ना सोचें, क्यों कि ओला आपको पहली यात्रा के लिए कभी 200/- और कभी 300/- रूपये तक की यात्रा मुफ्त में मिलेगी |
पहली यात्रा मुफ्त पाने के लाइन एप डाउनलोड करने के बाद अपनी जानकारियों के साथ निम्न कोड का प्रयोग करें:
Code: 4KG1MK
इसका एप यहाँ डाउनलोड करें:
https://www.olacabs.com/mobile
उबर ( Uber)
यह विश्व की सबसे बड़ी एप टैक्सी सेवा है और भारत में ओला के बाद इस क्षेत्र की दुसरे नंबर की कंपनी है| इस टैक्सी सेवा का उपयोग करने के लिए आपको बस इसका एप डाउनलोड कर उस पर अपनी जानकारियां देकर खाता बनाना होगा|
https://get.uber.com/app