बढ़ रहा है कंप्यूटर और मोबाइल में हिंदी का प्रयोग
देश में बढ़ते मोबाइल और इन्टरनेट के प्रयोग के बीच हर कंपनी भारतीय भाषा में लोगों को लिखने और पढने की सुविधा देने के महत्त्व को जान रही है, गूगल के बाद इसी दिशा में एप्पल कम्पनी ने भी एक बड़ा कदम उध्य है|
एप्पल के आई.फोन. में भी उपलब्ध है हिंदी कीबोर्ड
अब एप्पल के फ़ोन और उसके ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाले कई अन्य उत्पादों में हिंदी भाषा में लिखना आसान हो गया है|
एप्पल ने हाल ही में लांच किये अपने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 में हिंदी भाषा चुन आप अंग्रेजी कीबोर्ड द्वारा लिखने हुए भी हिंदी में टाइप कर सकते है|
यहाँ देखिये इस नए कीबोर्ड को काम करते हुए:
इससे पहले गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ने हिंदी में टाइप करने के लिए यही सुविधा दी थी, यहाँ पढ़ें
अपने एंड्राइड फ़ोन पर अंग्रेजी कीबोर्ड से हिंदी में कैसे टाइप करें?