कंप्यूटर, मोबाइल पर हिंदी टाइपिंग करने की सुविधा
कुछ समय पहले तक कंप्यूटर या मोबाइल पर हिंदी को उसकी अपनी लिपि में लिखने के लिए ज्यादा सुविधा उपलब्ध नहीं थी और हर कोई हिंदी को भी अंग्रेजी में ही लिखने लगा था, लेकिन अब ऐसी कोई बंदिश नहीं है।
चाहे कंप्यूटर हो या मोबाइल, आज सभी जगह हिंदी को हिंदी में ही लिखने के लिए की-बोर्ड और उपकरण उपलब्ध है, ऐसे में कोई कारण नहीं की हम हिंदी को हिंदी की अपनी लिपि में न लिख कर अंग्रेजी में लिखें।
यहाँ करें डाउनलोड हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड
कंप्यूटर पर हिंदी में लिखने के लिए :
http://www.hindiinternet.com/2014/07/blog-post.html
एंड्राइड मोबाइल पर हिंदी में लिखने के लिए :
http://www.hindiinternet.com/2014/11/blog-post_15.html
एंड्राइड मोबाइल पर लिखने की बजाय सिर्फ बोल कर हिंदी में लिखने के लिए :
http://www.hindiinternet.com/2014/11/blog-post_66.html
एप्पल आई-फ़ोन पर हिंदी में लिखने के लिए :
http://www.hindiinternet.com/2015/09/blog-post_29.html