विंडोज़ कंप्यूटर में है बहुत सारी सेटिंग
आपको अपने विंडोज़ कंप्यूटर पर सेटिंग और अन्य टूल्स है जिन्हें ढुंढने में बड़ी मेहनत करनी पड़ती है|
कैसे पहुंचे उन सभी सेटिंग तक एक ही फोल्डर से
इस आसान सी ट्रिक से आपको बहुत आराम मिलेगा|
- अपने कंप्यूटर में एक नया फोल्डर बनाइये
- उस फोल्डर का नाम निम्न रख कर एंटर दबाइए
GodMode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C}
आपके कंप्यूटर में ‘GodMode’ नाम से एक फोल्डर बन गया है, अब देखिये, उस फोल्डर में जाकर, आपके काम की सारी सेटिंग्स और टूल आपको वहां मिलेंगे|