अनजान स्पैम और मार्केटिंग कॉल की समस्या:
क्या आप अनजान स्पैम और मार्केटिंग फ़ोन कॉल की समस्या से दो-चार होते रहते है? तो काफी समय पहले ‘TrueCaller’ नाम से जारी हुए एप ने इस समस्या से छुटकारा दिला दिया था|
यदि आपके मोबाइल पर इंटरनेट चालू रहेगा तो ‘TrueCaller’ एप किसी भी अनजान नंबर से कॉल आने पर अपने सोशल डेटाबेस से यह पता लगा कर कि यह नंबर किसका है, आपको कॉल उठाने से पहले ही सूचित कर देता है| इससे आप अनचाहे और मार्केटिंग कॉल को उठाने के झंझट से बच जाते हो|
अब यह सुविधा हिंदी में भी:
अब तक यह एप कॉल करने वाले का नाम सिर्फ ‘अंग्रेजी’ में ही दिखाता था, लेकिन इस दीवाली पर भारत और विश्व भर के हिंदी भाषी लोगों को एक तोहफ़ा देते हुए, एप में हिंदी भाषा में कॉल करने वाले का नाम देखने की सुविधा भी शामिल कर दी है|
इस सुविधा को चालू करने के बाद, जब भी कोई ऐसा कॉलर जिसका नाम आपके फ़ोन में सेव नहीं है, आपको कॉल करेगा, अंग्रेजी के साथ उसका नाम हिंदी की देवनागरी लिपि में भी दिखाई देगा|
यहाँ करें ट्रू-कॉलर एप डाउनलोड
‘TrueCaller’ एप को आप अपने मोबाइल डाउनलोड निम्न लिंक पर जाकर कर सकते है:
ऐसे करें हिंदी भाषा का विकल्प सक्रीय
इसके बाद इस एप की सेटिंग में भाषा के विकल्प पर जाकर हिंदी भाषा को चुन सकते है, और जानकारी और सेटिंग के लिए देखें यह वीडियो:
यदि आपके मोबाइल पर पहले से ही यह एप इनस्टॉल किया हुआ है तो इस एप को अपडेट करके आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते है|
very nice apps
9521850917