करनी है पूरी वेबसाइट डाउनलोड?
किसी वेबसाइट को बिना इंटरनेट के पढ़ना चाहते है, तो इसके लिए आपको वह वेबसाइट अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करनी होगी| आइये जानते है कैसे किसी वेबसाइट को डाउनलोड कर बिना इंटरनेट के भी प्रयोग किया जा सकता है|
वेबसाइट डाउनलोडर सॉफ्टवेर करेगा मदद
इसके लिए आपको “वेबसाइट डाउनलोडर सॉफ्टवेर की आवश्यकता होगी, जिसकी मदद” से आप किसी भी वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते है|
डाउनलोड के दौरान उस वेबसाइट पर उपलब्ध वेब पृष्ठ, चित्र और एक पेज से दुसरे पेज के लिंक सभी आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जायेंगे| एक बार डाउनलोड होने के बाद आप उस वेबसाइट को बिना इंटरनेट के ऐसे ही प्रयोग कर पाएंगे जैसे आप इंटरनेट कनेक्शन के दौरान करते है|
इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप इंटरनेट पर उपलब्ध किसी वेबसाइट की अध्ययन सामग्री भविष्य में पढने के लिए अपने कंप्यूटर पर सहेज सकते है|
कंप्यूटर पर ऑफलाइन वेब ब्राउज़र सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए यहाँ जाएँ:
www.httrack.com
मोबाइल पर भी करें ऑफलाइन ब्राउज़िंग
mujhe Aapki post bahut pasand aayi. aapka blog bahut hi achha dikh raha hai. mere technical blog par blogging Seo aur traffic increase karne ki tips hain. CLICK HERE
धन्यवाद,
आपके ब्लॉग के लिए भी बधाई
क्या adsense खाता बनाने के लिए 18 होना जरुरी है?
कोई ऐसा ad देने वाले website का नाम बताइये जिसमें उम्र मायने न रखता हो
हाँ, एडसेंस खाते के लिए 18 वर्ष का होना आवश्यक है,
लेकिन आप अपने पिताजी या घर के किसी बड़े के ईमेल से एडसेंस के लिए आवेदन कर सकते है.
आपका ब्लॉग हमें काफी ज्ञान देता है हम subscribe करना चाहते है ।क्या ऐसा संभव है?
धन्यवाद,
निम्न फ़ेस्बुक पेज को लाइक करें:
https://www.facebook.com/hindiinternet/
या साइट पर अपना ईमेल डाल कर "सब्स्क्राइब करें"
lalchanroy72@gmail.com