क्या है ओके गूगल (OK Google) ?
आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन को बिना हाथ लगाए सिर्फ Ok Google बोल कर भी उस पर कई कार्य कर सकते है, जैसे किसी को कॉल करना, कोई सन्देश लिखना, अलार्म सेट करना, कोई एप खोलना इत्यादि
एंड्राइड फ़ोन पर उपलब्ध “Google app” एप के माध्यम से आप ये सभी कार्य कर सकते है, आइये जानते है इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा|
कैसे प्रयोग करें Ok Google?
Google App डाउनलोड कर लें
- अपने फ़ोन में देखें कि क्या Google नाम से कोई एप उपलब्ध है कि नहीं
- यदि Google नाम से कोई एप उपलब्ध ना हो तो एंड्राइड प्ले स्टोर में जाकर Google App लिख कर खोजें और इस एप को डाउनलोड कर लें
Google एप में “OK Google” की सेटिंग
- इसके बाद Google एप खोलें और उसमें ऊपर-बाएं मेनू आइकॉन पर क्लिक कर निम्न सेटिंग में जाएँ
- > Settings > Voice > “Ok Google” Detection.
- यहाँ “From the Google app” और “From any screen” के सामने उपलब्ध विकल्प को ऑन कर लें
- यहाँ आपको तीन बार “ओके गूगल” बोलना पड़ेगा, यह आपकी आवाज की पहचान के लिए है|
- ओके गूगल की सेटिंग पूरी होने के बाद आप “ओके गूगल” बोल कर अपने मोबाइल फोन से विभ्भिन कार्य करवा सकते हो
“ओके गूगल” बोल कर मोबाइल पर करें निम्न कार्य:
आप अपने मोबाइल पर Ok Google (ओके गूगल) बोल कर या गूगल एप में माइक्रोफोन आइकॉनपर क्लिक करके निम्न निर्देश दे सकते है:
- कॉल करें
- call नाम या call मोबाइल नंबर बोलें
- जैसे, call नरेश, call 9875498754
- उस व्यक्ति को कॉल चला जायेगा|
- किसी को एस.एम्.एस. करें
- Text व्यक्ति का नाम that सन्देश बोलें
- जैसे, Text kamlesh that I’m running 5 minutes late.
- अलार्म सेट करें
- Set an alarm समय बोलें
- जैसे, Set an alarm for 5 AM
- सुबह पांच बजे के लिए अलार्म सेट हो जायेगा
- रिमाइंडर सेट करें
- Remind me to कार्य / Remember to do कार्य बोलें
- जैसे, Remind me to call Naresh Kumar at 6 PM
- शाम 6:00 बजे नरेश कुमार जी को कॉल करने के लिए याद दिला देगा
- अपने एस. एम. एस. देखें
- open messaging या open अपने एस.एम् एस एप का नाम बोलें
- मोबाइल में उपलब्ध एस.एम्.एस. एप खुल जाएगा
- अपने कैलेंडर में कार्यक्रम जोड़ें
- Create a calendar event for कार्यक्रम का नाम in स्थान at तारीख और समय बोलें
- जैसे, Create a calendar event for dinner in Jodhpur Bhavan Hotel at Saturday at 7 PM
- इससे आपके गूगल कैलेंडर में यह कार्यक्रम शामिल हो जाएगा
- अपने आने वाले बिल देखें
- My bills बोलें
- गूगल आपके जीमेल खाते की जांच कर आपके आने वाले बिल आपको बता देगा
- अपना आज या कल का कार्यक्रम देखें
- What’s my day look like tomorrow?” or “When’s my next meeting?”
- या इससे मिलते जुलते सवाल पूछ कर आप अपने आने वाले कार्यक्रम की जानकारी ले सकते है
- कहीं जाने का रास्ता देखें
- driving direction to a स्थान बोलें
- जैसे, driving direction to apolo hospital
- सवाल पूछें
- किसी भी प्रकार का सवाल पूछें
- जैसे,
- will it rain today? – क्या आज बारिश होगी?
- how old is rajasthan
- how old is hinduism
- where was narendra modi born
- what time is it in tokyo
- Search for interview tips
- What the Infosys stock price?
- what is 10 hectares is acres
- इत्यादि..
- संगीत या फिल्म चलायें
- play song गाने का नाम / watch फिल्म का नाम बोलें
- किसी प्रकार के फोटो देखें
- show me picture of विषय बोलें
- जैसे, show me pictures of Rajasthan
- ईमेल पढ़ें (बिना इंटरनेट के भी कार्य करेगा)
- Open gmail बोलें
- फ़ोन का वाई.फाई. चालू करें (बिना इंटरनेट के भी कार्य करेगा)
- Turn on Wi-Fi बोलें
- फ़ोन का वॉल्यूम बढ़ाएं (बिना इंटरनेट के भी कार्य करेगा)
- Turn up the Volume बोलें
- फ़ोन की फ़्लैश लाइट चालू करें (बिना इंटरनेट के भी कार्य करेगा)
- Tutn on flash light बोलें
- एयरप्लेन मोड बंद करें (बिना इंटरनेट के भी कार्य करेगा)
- Turn off airplane mode बोलें
- ब्लूटूथ चालू करें (बिना इंटरनेट के भी कार्य करेगा)
- Turn on bluetooth बोलें
- स्क्रीन की रौशनी कम करें (बिना इंटरनेट के भी कार्य करेगा)
- Dim the screen बोलें
- कोई वेबसाइट खोलें
- open वेबसाइट पता बोलें
- जैसे, open hindiinternet.com
- मोबाइल से फोटो खींचें
- Take a picture / Take a photo बोलें
- मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करें
- Record a video बोलें
- फोन का कोई एप खोलें
- open एप का नाम बोलें
- जैसें, open whatsapp बोलने से WhatsApp खुल जाएगा
- फ़ोन की सेटिंग्स में जाने के लिए
- go to settings बोलें
- अनुवाद करें
- what is HIndi for अंग्रेजी वाक्य/शब्द बोलें
- इस प्रकार आप किसी भी अंग्रेजी वाक्य का हिंदी या अन्य भाषा में अनुवाद कर सकते है
- नज़दीकी स्थान खोजें
- where is nearest ATM/Petrol Pump इत्यादि बोलें
- इस प्रकार आप किसी भी प्रकार के नजदीकी स्थानों की जानकारी हासिल कर सकते है
- किसी वाक्य को अन्य भाषा में कैसे बोलें
- how do you say Good Night in japanese बोलने से गूगल आपको बोल कर बताएगा कि क्या बोलें
- वर्तमान स्थान का पता जानें
- where am I बोलें
इसके अतिरिक्त भी अन्य कई कमांड है जिनको आप गूगल एप के प्रयोग के दौरान सीखते चले जायेंगे|
>> इसे भी जाने:
हमारी पसंद का पेईज ।
धन्यवाद
क्या विदिओ ओर फोटोज का qr कोड बन सकता है हा तो कैसे
किसी भी लिंक का बन सकता है – online qr code generator गूगल पर लिख कर सर्च करें
Hi
call dial nhi hoti meri
Mai apna mobail boolkar chalana cahta hu