जियो के भारतीय टेलीकॉम बाजार में आने से यहां प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गयी है और भारतीय उपभोक्ताओं से भी तेज गति की मांग जोरों से हो रही है। इस बात को मद्देनज़र रखतें हुए पब्लिक सेक्टर टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने पूरे भारत में आज से मात्र ₹1099 में प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए अपना अनलिमिटेड 3जी डेटा प्लान लागू कर दिया है। इस पैक की वैद्यता 30 दिन होगी।
इन्हें भी पढ़ें:
- वोडाफ़ोन दे रहा है 3G/4G डेटा अब 49 रुपए प्रति GB, करें ये रीचार्ज
- जिओ को फिर से टक्कर देने के लिए RCOM ने 149 रुपये में लांच किया फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग
- BSNL दे रहा है 549 में 10 GB और 1099 में अनलिमिटेड 3G डेटा
- 259 में 10GB 4G डेटा – कैसे उठाएँ इस Airtel प्लान का लाभ
- क्या है वोडाफ़ोन का फ़्लेक्स रीचार्ज, आइए जानते है।
- जियो ने शुरु की होम डिलीवरी की सुविधा, ऐसे मंगाए घर बैठे अपना जियो सिम.
- जानिए जियो टैरिफ प्लान्स के बारे में विस्तार से …
- बीएसएनएल ने फिर से दी जियो को टक्कर, लांच किया भारत का सबसे सस्ता अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड मात्र ₹249 में
- टेलीनॉर भी शामिल हुआ सस्ते 4जी इंटरनेट पैक्स की दौड़ में, शुरुआती 4जी सेवर पैक्स मात्रा ₹11 में
- इन अनलिमिटेड नाइट पैक से करें रात में भरपूर डाउनलोड
- MobiKwik वॉलेट से रीचार्ज, बुकिंग इत्यादि पर बचत भी और कुछ कमाई भी
- मोबाइल में फ्री रिचार्ज करने के लिए अच्छे तरीके
इस प्लान के तहत मिलने वाले डेटा की गति में कंपनी किसी भी तरह की कटौती नहीं करेगी। इसके अलावा अपने कई मौजूदा इन्टरनेट पैकों में बीएसएनएल ने डाटा लिमिट को दुगना कर दिया है, जैसे पहले ₹549 में आपको 5जीबी देता मिलता था, जिसे आज से बढ़ा कर 10जीबी कर दिया गया है।
बीएसएनएल पहली कंपनी बन गयी है जिसने भारत में अनलिमिटेड 3जी डेटा प्लान सबसे पहले लांच किया है।
अनलिमिटेड 3जी डेटा प्लान लांच कर के बीएसएनएल ऐसा करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गयी है। कंपनी के अधिकारियों का मानना है, ऐसा करने से नए उपभोक्ताओं के जुड़ने की रफ़्तार में इजाफा होगा।
वहीं अगर हम छोटे पैक्स की बात करें तो अब आपको मात्रा ₹156 में 10 दिन की वैद्यता के साथ 2जीबी का डेटा मिलेगा।
पिछले चार महीनों की रिपोर्ट्स के अनुसार पता चलता है कि बीएसएनएल देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला नेटवर्क बन गया है। अप्रैल में बीएसएनएल से जुड़ने वाले नए ग्राहकों की संख्या 11.39 लाख थी; जिसके बाद एयरटेल 9.78 लाख, एयरसेल 5.72 लाख और वोडाफोन 46,600 नए ग्राहकों से जुड़ें।
kya kehne ? hing lage na fitkari,firbhi rang chokha,in mobile compniyo ki data spid kitni hoti he ? ye kon nahin janta ? mahine bhar ke liye pack me jo data milta he usme se upbhogta poore 100mb bhi(mobile data) kharch nahi kar pate