बृहस्पतिवार जिस दिन से भारतीय टेलीकॉम की दुनिया में एक तूफान सा आ गया और कारण था, रिलायंस की अन्नुअल जनरल मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी द्वारा जियो से जुड़ी की गयी घोषणाएं। इस अनाउंसमेंट में लोगों का मुख्य आकर्षण केंद्र था, जियो के लॉच होने वाले टैरिफ।
इन घोषणाओं में सबसे महत्वपूर्ण बात थी फ्री आउटगोइंग कॉल्स और नो रोमिंग, जिन्होंने संचार की दुनिया में एक नया तूफ़ान ला दिया। इन घोषणाओं के बाद कई कंपनियों ने अपनी कॉल और डेटा दरों में कमी कर दी है।
इन्हें भी पढ़ें:
- जियो ने शुरु की होम डिलीवरी की सुविधा, ऐसे मंगाए घर बैठे अपना जियो सिम
- ऐसे करे पता कि आपके मोबाइल मे जीओ सिम चलेगी या नही
- डेटा के बाद जियो ने किया वॉइस कॉल्स को भी लिमिटेड…….
- चंद घंटों में कैसे एक्टिवेट कराए अपना जियो सिम?
- जानिए जियो टैरिफ प्लान्स के बारे में विस्तार से
- शुरूआती यूज़र्स के लिए बेहतर रहेगा ₹149 का जियो टैरिफ (FRC)
- जियो सिम कार्ड: अपने एरिया में कैसे चेक करें 4जी नेटवर्क की कवरेज
- “जीयो आईडी” (Jio ID) कैसे बनायें और जियो के ऐप्स का आनंद लें
- अपने नज़दीकी “जीयो स्टोर” का पता और लोकेशन कैसे जाने?
- जीयो SIM को ऐक्टिवेट कराने का तरीक़ा और कॉन्फ़र्मेशन की जानकारी
- किसी भी एंड्राइड फ़ोन से करें जियो का बार कोड जनरेट, फ़ोन 2जी और 3जी भी हो सकता है…
- 3 तरीकों से चलायें अपने लैपटॉप पर Jio 4G का हाई स्पीड इंटरनेट
- बिना मोबाइल नम्बर बदले रिलायंस जीयो पर पोर्ट करने का तरीक़ा
- 2017 तक बढ़ सकता है रिलायंस Jio का फ्री ऑफर, जाने कैसे
- जिओ ब्रॉडबैंड – 500 रूपये में 600 GB डेटा से प्लान शुरू, स्पीड 1Gbps तक
- जियो के इंटरनेट पैक्स ने मचा दी है धूम सभी टेलीकॉम कंपनियां चिंतित, यहाँ देखो प्लान
- 3G मोबाइल मे 4G Jio सिम चलाये
कैसे कम समय में ऐक्टिवेट हो सकती है आपकी रिलायंस जीयो सीम
जैसा कि आप जानते हैं, जियो सिम को लेने के लिए लोग कैसे रिलायंस के स्टोर्स के बाहर सुबह से लाइन लग कर खड़े रहतें हैं और इसे एक्टिवेट होने में 15-20 दिन भी लग जगतें हैं। लेकिन मुकेश जी की घोषणा में उन्होंने e-KYC सुविधा का भी जिक्र किया था। ऐसा नहीं है कि इस सुविधा को भारत में लांच करने वाली जियो पहली कम्पनी है, एयरटेल और वोडाफोन जैसी कम्पनियों ने इस सुविधा को पहले ही लांच कर दिया था।
क्या है e-KYC सुविधा, कैसे ले इसका फायदा?
e-KYC सुविधा के द्वारा आपको पहले की तरह आधार कार्ड का प्रिंटआउट, पासपोर्ट फोटो और अन्य आईडी प्रूफ ले जाने की जरुरत नहीं है। अब आप बस अपना आधार कार्ड स्टोर पर ले जाएं और वहाँ आपका बायोमेट्रिक (अंगूठे का निशान) मशीन पर ले लिया जायेगा और उसे आपके आधार के साथ मिला कर तुरंत ही वेरीफाई कर दिया जाएगा।
e-KYC के फायदे:
पहले छोटे स्टोर्स से सिम लेने पर आपके सिम को एक्टिवेट होने में ज्यादा वक़्त लग जाता था, स्टोर वाला फॉर्म वेरीफाई कर के इसे आगे कंपनी को भेजता और फिर कंपनी इसे वेरीफाई करती और फिर आपकी सुविधाएं शुरू की जाती थीं, लेकिन e-KYC के माध्यम से यह जानकारियां कंपनी के सर्वर पर चंद मिनटों में पहुँच कर वेरिफाइड भी हो जाती है और फिर आपको तुरंत सिम मिल जाती है, जो कुछ ही घंटों में एक्टिव हो जाती है।
आशा करता हूँ की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो। अपना e-KYC का तजुर्बा हमारे साथ शेयर करें।