इस साल सभी बड़ी-बड़ी मोबाइल कंपनीयों का बोल-बाला रहा है इसमे लावा, इनटेक्स, सैमसंग और रिलायंस लाइफ जीओ का वॉटर सीरिज का फोन भी शामिल है। इन सभी कंपनीयों ने अपने दमदार फोन लॉन्च किये है लेकिन इन्ही सभी के बीच मोबाइल की टॉप कंपनीयों मे शामिल “नोकिया” हमारे बीच कही खो सा गया था।
लेकिन एक बार फ़िर से माईक्रोसॉफ़्ट – नोकिया ने दमदार वापसी की है और मार्केट मे अपना नया फोन नोकिया 216 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 2,495 रु. है। यह एक फीचर मोबाइल फोन है जबकि इसमे दिये गये फीचर स्मार्टफोन जैसे है।
आइए जानते है नोकिया के इस नए फोन के फीचर्स:
– इस फोन मे रियर और इसके फ्रंट मे एक सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा है। इसमे खास बात यह है कि इसके फ्रंट कैमरा मे भी फ्लैश है।
– इस फोन मे डूअल सिम सपोर्टेड है। इस फोन मे आप 2 सिम यूज कर सकते है।
– इस फोन मे आपको 2.4 इंच की डिस्पले स्क्रीन तथा QVGA डिसप्ले (240×320 pixels) है।
– यह फोन नोकिया सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है तथा 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आया हुआ है।
– इस फोन मे 1020 mAh की बैटरी दी गयी है जो 18 घंटे का टॉकटाइम और 19 दिन का स्टैंडबाइ टाइम देती है।
– इस फोन मे आपको कंपनी की ओर से एक साल तक गेमलॉफ्ट का एक फ्री गेम दिया जायगा ,इसके लिए यूजर्स को ओपेरा गेम स्टोर का यूज करना होगा
– नोकिया २१६ के सभी फ़ीचर विस्तार से आप माइक्रोसॉफ़्ट की वेबसाइट पर इस लिंक पर जाकर देख सकते है।
– इस फोन को ब्लैक, ग्रे और ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है जो 2495रु. के साथ मार्केट मे बिक्री के लिये 24 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
धन्यवाद