एक बार फिर से आप लोगो का हमारी वेबसाइट में बहुत बहुत स्वागत है, हम आपको हर बार कुछ न कुछ नई चीज़े और ट्रिक्स बताने की कोशिश करते है। इस बार भी हम आप लोगो के लिए नया लेकर आएं है और वह ऐसी ट्रिक है जिसे आप जानकार हैरान हो जाओगे। हम आपको एक ऐसा एप्प बताएँगे जिससे आप अपने खोये हुए फ़ोन को 3 बार ताली बजाकर ढूंढ सकते हो।
कई बार हमारे साथ ऐसा हो जाता है कि हम अपने फ़ोन को कही रख देते है और बाद में हम भूल जाते है कि हमने अपना फोन आखिर रखा कहा था। अगर ऐसी situation आपके सामने क्रिएट हो जाती है तो आप किसी दूसरे फ़ोन से अपने खोये हुए फ़ोन में रिंग करते है, लेकिन अगर आपका फ़ोन साइलेंट मोड पर रहा तब आप क्या करेंगे? सोच में पड़ गए न?
इसका solution आज हम आपको बताएंगे। आप, अपना फ़ोन इस एप्प के जरिये , झट्ट से 3 बार ताली बजाकर ढूंढ लेंगे। इस एप्प का बाम है Clap to Find… तो दोस्तों आइये हम इस एप्प के बारे में विस्तार से बताते है।
Clap to find क्या है, ये कैसे काम करता है?
Clap to Find एक मोबाइल एप्प है जिसे आप अपने प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। इस एप्प के जरिये आप अपना फ़ोन ताली बजाकर खोज सकते है। इस एप्प को ओपन करते ही इसमें 5 सेकंड की टाइमिंग रहती है इसके टाइम-लिमिट के अंदर आपको 3 बार ताली बजानी होती है और उसके बाद यह एप्प आपकी बजायी हुयी ताली को recognize कर लेता है। आपको एक on/off की बटन को प्रेस करना होता है फिर यह मोड ऑन हो जाता है। उसके बाद आप 3 बार ताली बजायेंगे तो आपके मोबाइल की रिंग आटोमेटिक बजने लगेगी फिर चाहे आपका फोन साइलेंट मोड पर क्यों न हो।
इस एप्प को ऐसे करे डाउनलोड :
1. सबसे पहले आप Clap to Find एप्प डाउनलोड करे और इसे अपने फोन में इनस्टॉल करे, यह एप्प आपके फोन के प्लेस्टोर में मौजूद है।
2. इनस्टॉल करने के बाद इस एप्प को ओपन करे और Get Started पर टैप करे।
3. टैप करने के बाद आपको 5 सेकंड के अंदर आपको तीन बार ताली बजानी है, उसके बाद automatic आपकी बजाई हुयी ताली को यह एप्प सेव कर लेगा।
4. इतना करने के बाद आप इसे ON बटन पर क्लिक करे…
बस यह एप्प आपके लिए पूरी तरह से स्टार्ट हो चूका है , आप अपने फोन की स्क्रीन लॉक करे और अब आप तीन बार ताली बजाकर देखिये आपके फोन में automatic रिंग बजने लगेगी। जिससे आपका फोन तुरंत मिल जाएगा।
आशा करते है, हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
धन्यवाद