यदि आप PayTM एप का प्रयोग करते है, तो जानते होंगे कि एक बार एप में लोगिन करने के बाद यह एप हमें Passbook और पेमेंट के दौरान बार बार लोगिन करने के लिए नहीं कहता है, इससे हालाँकि हमें काफ़ी सुविधा होती है लेकिन हमारे मोबाइल के ग़लत हाथों में जाने पर PayTM में रखे पैसे के भी चोरी होने का डर रहता है।
इसीलिए PayTM अब एक नया फ़ीचर लेकर आया है।
जिस प्रकार हम मोबाइल फ़ोन पर सेक्यूरिटी के लिए पासवर्ड, पासकोड, पैटर्न या फ़िंगर प्रिंट से खोलने का फ़ीचर चालू करते है, अब वही फ़ीचर PayTM के लिए भी चालू कर सकते है।
आइए जानते है कि अपने मोबाइल पर PayTM एप को अतिरिक्त सेक्यूरिटी के लिए लॉक को कैसे चालू करें।
इन्हें भी पढ़ें:
- हैकर्स से कैसे बचाएं पेटीएम जैसी ऐप्स को, जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढें
- PayTM के VIP कस्टमर कैसे बनें? वो भी निशुल्क और पाएँ 5000 रुपए का कैशबैक
- PayTM से पैसा बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करते है
- बिना इंटरनेट के PayTM का प्रयोग कैसे करें?
- मोबाइल वॉलेट एप – इन एप को डाउनलोड कर बनें कैशलेस
- बैंक के सभी काम मोबाइल पर करें इन एप को डाउनलोड कर
- एयरटेल ने किया अपना पेमेंट बैंक लांच, जाने इसमें खाता खोलने के फायदे…..
- मुफ्त मिस्ड कॉल से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे करें पता
- इन्टरनेट बैंकिंग : क्या, कैसे, फायदे व सावधानियाँ |
- सुरक्षित बैंकिंग के लिए इन्हें रखें हमेशा गोपनीय
- मोबाइल वॉलेट के क्षेत्र में भी जियो दे रहा है सबको टक्कर, इस ऑफर से पेटीएम को लग सकता है झटका……..
- अब बैंक को रखें अपनी जेब में, करें लेन-देन और रखें अपने खातों पर नज़र अपने स्मार्टफोन से
- MobiKwik वॉलेट से रीचार्ज, बुकिंग इत्यादि पर बचत भी और कुछ कमाई भी
- पेटीएम (Paytm) एप को हिंदी भाषा में कैसे प्रयोग करें
- दुकानदार Paytm (पेटीएम) से पेमेंट लेना कैसे शुरू करें?
- अब सभी दुकानदार बिना किसी मशीन के ग्राहकों से करा सकतें हैं डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान, जाने इस आसन तरीके को….
- बिजली का बिल मोबाइल से कैसे भुगतान कर भरें?
- ऐसे करवाएं स्टेट बैंक की किसी भी ब्रांच में अपना अटका काम
- क्या है “प्रधानमंत्री जन धन योजना” ?
- अगर धोखे से दूसरे के अकाउंट में चला जाए पैसा, तो बिना डरे करे ये काम
- एटीएम कार्ड के 16 नम्बरों में छीपी है, बहुत सी जरुरी जानकारियां…..
PayTM एप पर सेक्यूरिटी फ़ीचर ऐसे करें चालू:
1. PayTM एप अपडेट कर दें:
- क्यों कि ये नया फ़ीचर है, इसलिए इसके प्रयोग के लिए अपने ऐंड्रॉड एप स्टोर में जाकर PayTM एप को अपडेट करना आवश्यक है।
2. मोबाइल पर चालू कर दें सेक्यूरिटी फ़ीचर
- अपने मोबाइल की सेट्टिंग (Settings > Security > Screen Lock > Choose Screen Lock.) में जाकर, मोबाइल पर पासवर्ड, पिन, पैटर्न या फ़िंगर प्रिंट के माध्यम से अनलॉक करने का फ़ीचर चालू कर दें, क्यों कि इसी फ़ीचर के माध्यम से PayTM भी अनलॉक होगा
3. PayTM एप में लोगिन करें।
4. Passbook पर क्लिक करें
5. इसके बाद आपको निम्न स्क्रीन दिखाई देगी।
6. यहाँ “Add Security Feature” बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको आपके मोबाइल के सेक्यूरिटी फ़ीचर (पिन, पासवर्ड, फ़िंगर प्रिंट) इत्यादि से ऑथेंटिकेट करने के लिए कहा जाएगा।
7. अपने मोबाइल का पासवर्ड / पिन / पैटर्न / फ़िंगर प्रिंट वेरिफ़ाई कर इस फ़ीचर को चालू करें। इस फ़ीचर के सफलता पूर्वक सेट होने के बाद आपको निम्न कॉन्फ़र्मेशन स्क्रीन दिखाई देगी।
इस फ़ीचर के चालू होने के बाद बिना इसके कोई भी आपके मोबाइल पर आपकी PayTM पासबुक नहीं देख सकता और ना ही पैसे ट्रान्स्फ़र कर सकता है, इस प्रकार इस नए फ़ीचर से आपका PayTM वॉलेट और भी सुरक्षित हो जाता है।
यदि किसी कारण आप इस सेक्यूरिटी फ़ीचर को डिसेबल (बंद) करना चाहें तो इसके लिए अपने PayTM एप की “Profile > Security & Settings > Android Security Feature” में जाएँ और इसे बंद भी कर सकते है।