जियो जबसे लांच हुआ है तबसे मानो पुरे देश में तहलका मचा रखा है, जब यह लांच हुआ था तब फ्री कॉलिंग, फ्री मेसेजिंग और अनलिमिटेड नेट की सुविधा कुछ सीमित समय के लिए ही दी जा रही थी लेकिन उसके कुछ समय पश्चात इस वेलकम ऑफर को न्यू ईयर ऑफर में बदल दिया था और यह सेवा अब 31 मार्च को खत्म होने जा रही है।
लेकिन इसके खत्म होने के बावजूद जियो मात्र 99 रु. में लोगो को मेंबरशिप दे रही है उसके तहत सभी मेंबर लोगो को वही सेवा केवल 303 रु. में दी जायेगी वो भी पुरे 1 साल तक यानी इसकी वैलिडिटी 30 दिन तक रहेगी और आपको 30 जीबी डाटा दिया जाएगा यानी 10 रु प्रतिदिन लेकिन इसके चलते आपको जियो प्राइम मेंबर बनने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी बेहद जरुरी है ,जिसे हम आपको इस पोस्ट के जरिये बताने जा रहे जिससे आप आसानी से घर बैठे जियो प्राइम मेंबर बन सकते है और इसका भुगतान घर बैठे ही कर सकते है,
तो आइये जानते है विस्तार से इसे एक्टिवेट करने का सम्पूर्ण तरीका।
ऐसे बने अपने MY JIO एप्प्स से प्राइम मेंबर :-
आपको जियो प्राइम मेंबर बनने के लिए कही जाने की जरुरत नही बल्कि आप घर बैठे अपने ही मोबाइल से My Jio एप्प के जरिये 99रु. में मेंबर शिप एक्टिवेट कर सकते है। तो चलिये हम आपको बताते है इसे एक्टिवेट करने का तरीका।
1. सबसे पहले आप आपने जियो एप्प को अपडेट करले।
2. एप्प अपडेट करने के बाद आप My jio एप्प ओपन करे , एप्प ओपन करने के बाद जियो प्राइम एक्टिवेट करने का मैसेज आएगा उसमे आप GET JIO PRIME पर टैप करे।
3. उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर उसमे 99रु वाले बटन को टैप करे ।
4. अब आपके सामने पेमेंट मोड का ऑप्शन आयेगा उसमे Credit Card, Debit Card आदि का ऑप्शन शो होगा उसमे आप किसी एक को सलेक्ट करे।
5. उसके बाद आप अपने Card या बैंक डिटेल्स को fill up करे और make payment वाले बटन पर टैप करदे।
6. अब आपके सामने Payment Succesful का बॉक्स दिखाई देगा और साथ ही आपको मैसेज बॉक्स में एक जियो की तरफ से मेसेज आयेगा की आप जियो प्राइम के मेंबर बन गए है।
7. अब जब भी आप जियो एप्प ओपन करेगे और My plans के ऑप्शन में जाएंगे तो आप वहां जियो मेंबर एक्टिव दिखाई देंगे।
इस प्राइम रीचार्ज के बाद आप जीयो के इन बेहतरीन सस्ते प्लान का लाभ उठा पाएँगे।
तो दोस्तों इस तरीके से आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही जियो मेंबर बन जायगे और इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
धन्यवाद
Agar net banking ya bank account hi Na ho to kaise recharge karenge
Debit Card से कर सकते है
यदि डेबिट कार्ड भी ना है तो
– किसी और को बोल कर उसके मोबाइल से आपका रीचार्ज कर सकते है
– या फिर तो रीटेल स्टोर में जाकर करना पड़ेगा
Ok