आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड तो जोड़ने के लिए सरकार ने आदेश दे दिया है. अगर समय रहते आधार नंबर को पैन के साथ लिंक ना किए तो महंगा पड़ सकता है और साथ ही आपकी परेशानी बढ़ सकती है. इसके लिए आपको आधार कार्ड पर दिए नंबर को अपने पैन कार्ड के साथ जोड़ना सख्त जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किए तो पैसा लेन-देन और अन्य प्रकार की सेवाओं में बाधाएं आएंगी. सरकार की ओर से इसके लिए समय सीमा लंबा दिया हुआ है पर समय रहते काम करना लेना ही बेहतर होगा. इससे पहले पासपोर्ट बनाने और बैंक खाता खोलने के लिए भी आधार को अनिवार्य कर दिया गया था. आधार की महता को देखते हुए सरकार की ओर से निर्णायक कदम उठाया जा रहा है.
नोटबंदी के बाद सरकार की ओर से एक के बाद एक बड़े फैसले सामने आ रहे हैं. सरकार का मानना है कि एक पहचान के साथ जोड़ने के कारण हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम कसी जा सकेगी. एक पहचान के तौर पर काम कर रही सरकार ने पैन कार्ड से आधार को लिंक करने का फैसला हाल ही में लिया है.
हालांकि इसे जोड़ने के लिए कोई मशक्कत नहीं करनी है. ना ही किसी तरह की दिक्कत होगी. आप चाहो तो डिजिटल जमाना में अपने लैपटाप या स्मार्टफोन का यूज कर के इस काम को कर सकते हो. बस आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी के अनुरुप काम करना होगा या फिर आप अन्य प्रकार की मदद भी ले सकते हैं.
पैन कार्ड को आधार से लिंक करें-
-आयकर विभाग कि ई-सेवाओं पर जाकर खुद का रजिस्ट्रेशन कर लें.
-हो सकता है कि पहले से ही रजिस्ट्रड हो तो फिर लॉग इन कर के अंदर चले जाएं.
-यूआईडी से आपके पैन को जोड़ने के लिए संकेत मिलेगा. यहां पर आपको दिखाई देगा.
-वेबसाइट पर जो विवरण मांगा जाए उसको सावधानी से भरें. ध्यान रहे कि गलती ना हो. पूरी व स्पष्ट जानकारी दे.
-विवरण का सत्यापन भी कर लें.
-सही-सही सत्यापन होने के बाद अपना आधार कार्ड का नंबर मांगे जा रहे जगह पर भरें.
-इसके बाद लिंक नाउ के ऑपशन पर क्लिक कर दें.
-इसके बाद आपको आपका आधार नंबर , पैन नंबर के साथ जुड़ जाएगा.
(नोट- यदि आपको खुद से नहीं भरना है तो अपने शहर के पैन कार्यालय या फिर किसी एजेंट कि मदद लेकर भी करा सकते हैं. एजेंट से काम कराने पर विश्वसनियता कि जिम्मेदारी आपकी होगी, इसलिए जांच कर एजेंट को चुने)
Pan no 8787m
??????