यूट्यूब के ऐसे रोचक फैक्ट्स जिन्हें जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे

जैसा की आप सभी जानते है कि सोशल मीडिया का खुमार हर जगह छाया हुआ है। फेसबुक, व्हाट्सएप्प से लेकर यूट्यूब तक आज पूरे विश्व की मानो जरुरत सी बन चुकी है जिसके बिना इंटरनेट अधूरा सा लगता है। फेसबुक का खुमार तो आज मानो आसमान पर है, ये एक नवयुवको से लेकर बच्चो तक का नशा सा बन चूका है जिसका उतरना नामुमकिन है। अब आते है व्हाट्सएप्प मे जो एक ऐसा मेसेजगिंग एप्प है जिसे हर एक स्मार्टफोन यूजर अपने फ़ोन पर रखता है और इसके बिना कोई काम भी नही होता खैर ये तो बात हुयी फेसबुक और व्हाट्सएप्प की अब हम आते है दुनियाँ के ऐसी साइट पर जो आज की तारीख पर अव्वल है। यह एक ऐसी साइट है जिससे हर एक इंसान वाकिफ है, जहाँ सिर्फ वीडियो अपलोड किया जाता है। जी हां, हम बात कर रहे है यूट्यूब की जो पूरे विश्व में मशहूर है जहाँ कोई भी व्यक्ति वीडियो अपलोड कर सकता है।

know about youtube interesting facts

यूट्यूब विश्व की सबसे बड़ी साइटों में से एक है, जहां आप कभी भी किसी भी वक़्त वीडियो अपलोड कर सकते है और देख सकते है। आपने इस साइट को यूज़ के साथ साथ इसके बारे में पढ़ा भी होगा लेकिन आज हम आपको यूट्यूब के ऐसे रोचक फैक्ट्स के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप अचंभित हो जाएंगे। तो आइये जानते है उस रोचक फैक्ट्स के बारे में।

यह है यूट्यूब के अमेजिंग फैक्ट्स :-

यूट्यूब के कुछ ऐसे अद्धभुत फैक्ट्स जिसे आपको जानकर काफी हैरानी होगी तो आइये जानते है उसके बारे में …

1. यूट्यूब पर पूरे विश्व भर में करीब 1-अरब यूज़र्स से ज्यादा है जो की विश्व की संख्या का एक तिहाई भाग है।

2. हर एक मिनट में लगभग 100 घण्टे की वीडियोज़ अपलोड की जाती है।

3. यूट्यूब में अबतक का सबसे ना-पसंद किए जाने वाला वीडियो Justin Bieber का “Baby” song है, जिसे लगभग 7 मिलियन dislikes मिले थे।

4. यूट्यूब पर पहली बार वीडियो अपलोड 23 अप्रैल 2005 में किया गया था जिसे यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने किया था।

5. अभी तक का यूट्यूब में सबसे पसंद व देखा जाने वाला वीडियो सॉन्ग Gangnam Style है।

6. यूट्यूब के खोजकर्ता Paypal के फॉर्मर employees थे।

7. आप यूट्यूब को 75 अलग-अलग भाषाओं में चला सकते है।

8. गूगल के बाद यूट्यूब सबसे माने जाने वाला लोकप्रिय सर्च इंजन है।

9. “How to Kiss” एक ऐसा शब्द है जिसे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।

10. यूट्यूब की वीडियोज़ कंप्यूटर के मुकाबले मोबाइल पर देखे जाते है।

तो दोस्तों ये थे यूट्यूब के कुछ रोचक अद्धभुत फैक्ट्स जिसके आंकड़े बढे ही अनोखे है।

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.