Google के हैरान कर देने वाले गजब के Facts

किसा भी बच्चे से आप इंटरनेट के बारे में पूछोगे तो वो सीधा ही गूगल का नाम बता देगा। हमें तो गूगल पर जाकर ये ही लगता है की इंटरनेट इसी की देन हो। गूगल ने अपने बहुत सारे प्रोडक्ट्स निकाले हुए हैं और वे सभी के सभी फ्री में ही उपलब्ध हैं। गूगल के बारे में बहुत गजब के तथ्य मौजूद हैं जो आपको शायद पता ना हो।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, आज हम आपको गूगल के कुछ अद्भुत फैक्ट्स के बारे में बताने वाले हैं जो बहुत
ही interesting हैं। आशा है आपको बहुत ही मजा आयेगा।

Google के कुछ interesting facts

1. Google 1998 में सामने आया था। जिस समय पर ये आया था उस समय पर वेबसाइटों के बैक लिंक के जरिये ये उनको रैंक
करता था।

2. अभी आप जो गूगल का नाम जानते हो दरअसल ये नाम इसकी spelling mistake के कारण आया था। नहीं तो इसका असली
नाम Googol था। फिर आप और हम इसमें ही ज्यादा सर्च करने लग गये जिससे इसको यही google नाम दिया गया।

3. याहू को इसका ऑफर मिला था लेकिन उस समय में गूगल को इतना कोई नहीं जानता था। इसलिए याहू ने इसे खरीदने से मना
कर दिया। और अब गूगल दुनिया का टोप सर्च इंजन बन गया है।

4. गूगल की कंपनी का बजट इतना ज्यादा है की अब यह कंपनी आये साल बहुत सारी कंपनियों को खरीदती रहती है। अब जो भी
इसमें नया बंदा काम के लिए लगता है तो उसको एक अलग नाम दिया जाता है (Noogler) (Googler पुराने वर्करों के लिए)

Employee

5. गूगल के पास तीस हजार से भी ज्यादा एम्प्लोई है जिसमें से 10% भारतीय हैं। अब आने वाले समय में हजारों की संख्या और
शामिल होगी। गूगल हर रोज कुछ ना कुछ ना करता है।

6. जब गूगल ने ट्विटर का यूज करना शुरू किया तो उसने अपने पहले ट्वीट को बायनरी में लिखा। जिसमें उसने लिखा था आई फिल
लक्की। यह 01 में लिखा था।

7. गूगल ने अपने पहले डूडल की शुरूआत 2001 में पेश किया था। सबसे अजीब बात ये है की आप अगर गूगल में काम करते हैं तो
आप अपने ऑफिस में पालतू कुत्ता ले जा सकत हो। गूगल की कुछ की 250 से ज्‍यादा बकरियां भी है जिनका काम सिर्फ उसके बाहर
की घास को चरना है।

8. आप सोचते होंगे की जब गूगल ने सब चीजे फ्री कर रखी हैं तो इसकी कमाई कहां से होती होगी तो हम अापको बता दे की इसकी
कमाई विज्ञापनों के द्वारा होती है। और इसका आंकड़ा बहुत ज्यादा है। गूगल दिन में 3-4 अरब रूपये आराम से कमा लेता है।

9. गूगल पर हर सैकड़ में 50 हजार से ज्यादा सर्च होती हैं और इसका आंकड़ा लगातार बढ़ता रहता है।

10. एक और अजीब तथ्य गूगल ने ही युट्युब को 2006 को खरीद लिया था। जो की अब दुनिया का नंबर वन ऑनलाइन वीडियो
देखने की जगह बना हुआ है।

3 Replies to “Google के हैरान कर देने वाले गजब के Facts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.