स्मार्टफ़ोन आजकल हर लोग चलाते है और सभी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है की के जिस प्रकार टेक्नोलोजी का चलन है ठीक वैसे ही और ना जाने कितने ऐसे स्मार्टफोन आने बाकी है जिसमे कई अद्भूत फीचर्स मौजूद होंगे लेकिन वो दिन अब दूर नहीं जब स्मार्टफ़ोन खुद बोलने भी लगे ..खैर ये बात तो बहुत आगे की बात है हम सिर्फ इस बात का अंदाजा लगा सकते है …लेकिन बात अभी की करे तो स्मार्टफ़ोन को लेकर हम सभी बहुत ही इसके शौक़ीन है लेकिन हम इसके साथ साथ ये भूल खाना खिलाना भूल जाते है ..
अब आप सभी यह सोच रहे होंगे की खाना खिलाने वाली बात अब स्मार्टफ़ोन में कहा से आ गई लेकिन हमारा मतलब इसके खाने यानी बैटरी से है ..जिसके बगैर ये बिलकुल भी नहीं चलता है लेकिन हम इसको लगातार चलाते रहते है और जब बैटरी पूरी उतर जाती है तो इसको चार्ज पे लगा देते है ..लेकिन क्या आपको यह बात पता है की स्मार्टफ़ोन को गलत तरीके से चार्ज करने से बहुत नुक्सान हो सकता ..और सिर्फ यही एक वजह रही है जिससे स्मार्टफ़ोन ब्लास्ट हो जाते है…
लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में स्मार्टफ़ोन को सही तरीके से चार्ज करने वो नुस्खा बताएँगे जिससे आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ेगी और साथ ही आपके फ़ोन में कभी भी कोई भी परेशानी नहीं आयगी …तो आइये जानते है स्मार्टफ़ोन चार्ज करने का सही तरीका ..
इन तरीको को अपनाए और करे सही तरीके से फ़ोन चार्ज :-
- जब भी आप अपना फ़ोन चार्ज करे तब आपके फ़ोन के साथ मिले चार्जर से ही फ़ोन को चार्ज करे …और अन्य किसी चार्जर का इस्तेमाल ना करे
- कभी भी अपने फ़ोन को 0 से 100% तक चार्ज ना करे इससे आपकी बैटरी खराब हो जायगी इसलिए आप कभी भी अपने फ़ोन को 40% से 80% के बीच में चार्ज करे
जरुरी बात :-
- अपने स्मार्टफ़ोन को महीने में 2 बार 100 प्रतिशत तक ही चार्ज करे अन्यथा आपके फ़ोन की बैटरी फूल जायगी जिससे आपका स्मार्टफोन ब्लास्ट भी हो सकता है
- फ़ोन को कभी भी गरम जगह जैसे फ्रीज के उपर ..कंप्यूटर के नजदीक चार्ज पर मत रखे ..किसी ठन्डे जगह पर रख कर चार्ज करे
बैटरी ब्लास्ट होने के कारण :-
- गर्म जगह पर फ़ोन रखना
- 30% से नीचे बैटरी होने पर फ़ोन को चार्ज में लगा के बात करना
- फ़ोन ब्लास्ट होने का 90% खतरा तब होता है जब आपके फ़ोन की बैटरी कम होती है और आप चार्ज पर लगाकर बात करते है साथ ही आपका हेडफ़ोन भी उसमे लगा होता है और आप गाने भी सुन रहे होते है
तो दोस्तों आपको हमने मोबाइल की बैटरी से सम्बन्धित वो सभी जानकारी बता दी है जिसे आपको अपनाकर सही तरीके से फ़ोन को देखने के साथ साथ फ़ोन की बैटरी की भी देखबाल करना होगा