स्मार्टफ़ोन्स की बढती तादाद को देखते हुए लगता है मानो अब की-पेड वाले फ़ोन्स आने वाले दिनों में बंद ही हो जायेंगे लेकिन जिस तरह इन दिनों स्मार्टफ़ोन्स लोगो के हाथ में है और उसमे मौजूदा एक से बढ़ कर एक एप्प फ़ोन को चलाने का मजा दो-गुना कर देते है वैसे तो प्ले-स्टोर में बहुत से ऐसे एप्प्स हो जो व्यर्थ रहते है और इनका कोई उपयोग नहीं रहता है लेकिन हम आपको उनमे से कुछ ऐसे एप्प्स के बारे में बताते है जिससे आपको चलाने में काफी मजा आता है …
आज हम आपको जिस एप्प के बारे में बताने वाले है वो एक बहुत ही बढ़िया एप्प जिसका नाम – है यह एक ऐसा एप्प है जिसके जरिये आप किसी भी फोटोज पर मूवमेंट डाल सकते है …
Jellify एप्प की खासियत :-
इस एप्प से आप किसी भी फोटोस पर एक अलग सा इफ़ेक्ट लगा सकते है यानी अगर आप किसी फोटो को क्लिक करते है या फिर कोई फोटो जो आपके पास पहले से मौजूद है वो सिर्फ स्थिर रहती है लेकिन अगर आप इस एप्प का इस्तेमाल करेंगे तो फोटो एक जेली के रूप में बदल जायगी और आप जितना फोटो को खिचेंगे उतना वो खिचाएगी ..और आप अपने फ़ोन को हिलाते है यानी शेक करते है तो आपकी फोटो हिलने लगेगी जिसे आपको काफी मजा आने वाला है …तो आइये जानते है इसका उपयोग कैसे किया जाता है
Jellify एप्प को ऐसे करे डाउनलोड और इस्तेमाल :-
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन के प्ले-स्टोर में जाए और Jellify लिखे और इसे इनस्टॉल करे..
- जैसे ही यह एप्प डाउनलोड हो जाए आप इसे ओपन करे आपके सामने एक मंकी सैंपल आयगा और उसके बाजू में आपको new पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको तीन डॉट दिखेंगे उसपर क्लिक करे
- फिर आप देखेंगे की वह दो आप्शन दिखाई देंगे जिसमे आप पहले वाले आइकॉन को टच करके Saved फोटोज पर जेली लगा सकते है और दुसरे पर डायरेक्ट आप फोटो खीच सकते है
- आप उसके बाद आपकी उस फोटो को स्ट्रेच करे और फ़ोन को शेक करे आपकी फोटो एक जेली के रूप में बदल जायेगी
तो दोस्तों उम्मीद करते है इस एप्प का इस्तेमाल करके आपको बहुत मजा आएगा ….
badhiya or mazedar app.