Paytm Payments अब केवल डिजिटल लेन-देन के लिए नहीं है मतलब कि ना हीं केवल ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए. अब आपको सेविंग अकाउंट्स खोलने का मौका मिल रहा है. अब ऑनलाइन पेमेंट्स वाला एप Paytm Payments अब बैंक का रूप ले चुका है. बैंक की तमाम दिक्कतों से आपको निजात दिला सकता है.
बता दें कि इस साल के शुरू में पेटीएम ने अपने बैंक की घोषणा की थी और इसके बाद ही कंपनी ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक फीचर पेश किया था. कंपनी ने कहा था कि यह पेमेंट बैंक जल्द ही पब्लिक के लिए भी शुरू किया जाएगा. अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक को ग्राहकों के लिए लाइव कर दिया गया है. जिसका फायदा आप और हम आसानी से ले सकते हैं.
ऐसे करें पेटीएम बैंक का उपयोग-
पेटीएम ने फिलहाल यह सेवा केवल बीटा ऐप यूज़र्स के लिए ही है. जिसका मतलब है कि पेटीएम के जो यूज़र्स ऐप पर अपना सेविंग्स अकाउंट खोलना चाहते हैं. उन्हें अपने मोबाइल फोन पर पेटीएम की बीटा ऐप डाउनलोड करनी होगी. इसके यूज़र्स फोन में पेटीएम ऐप का बीटा वर्जन 6.0 होना चाहिए. इसको आप अपडेट कर सकते हैं.
अकाउंट्स खोलने हेतु जरूरी बात-
- पेटीएम में अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ बात ध्यान रखनी है. इसके बिना आप अकाउंट नहीं खोल पाएंगे.
- पेटीएम ऐप का बीटा वर्जन 6.0 डाउनलोड होना चाहिए.
- इसके लिए यूज़र्स का अकाउंट वेरिफाईड होना चाहिए. यदि आपका पेटीएम अकाउंट वेरिफाईड नहीं है, तो आप Paytm Payments Bank में सेविंग अकाउंट नहीं खोल पाएंगे.
- इसके अलावा यूजर्स को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरिफाई करानी होगी.
- जिन ग्राहकों का अकाउंट KYC द्वारा वेरिफाइड नहीं होगा उन्हें ऐप में पेमेंट बैंक नजर नहीं आएगा. इसलिए वेरिफाइड करवा लें.