सभी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है की कंप्यूटर से हमारा काम बहुत ही आसान हो जाता है ..जिसके जरिये हमारा कठिन से कठिन काम भी बहुत ही कम समय में हो जाता है …और आज का जामना इतना ज्यादा हाईटेक हो गया है की हमारा काम स्मार्टफ़ोन के जरिये ही बहुत आसानी से हो जाता है …
आज हम आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन काम के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जायेंगे …हम अपने स्मार्टफोन से हर काम को कर पाते है लेकिन कई बार हमारे फ़ोन में कुछ दिक्कत आ जाती है या फिर हमारे फ़ोन का टच काम नही करता है ऐसे में हम कुछ नही कर सकते है ..लेकिन आज हम आपको ऐसी टेकनिक बताने वाले है जिसके जरिये आप अपने कंप्यूटर व लैपटॉप में ही अपने स्मार्टफोन को ऑपरेट कर सकते है ..तो आइये जानते है आखिर आपको इसके लिए करना क्या है …
ऐसे करे अपने स्मार्टफ़ोन को अपने कंप्यूटर से ऑपरेट :-
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में एक छोटा सा सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना पड़ेगा जिसका नाम Mirror go है ..
- इसके इनस्टॉल होते ही आप इसे ओपन करेंगे तो आपको इसमें दो ऑपशंस दिखाई देंगे पहला USB के जरिये या फिर Wi-Fi के जरिये आप अपने फ़ोन को कनेक्ट कर सकते है
- इसके बाद आप अपने फ़ोन में भी Mirror Go एप्प इनस्टॉल कर सकते है या फिर आप बिना इनस्टॉल किये भी इसका इस्तेमाल कर सकते है
- हम आपको USB के जरिये फ़ोन को ऑपरेट करने का तरीका बता रहे है ..आप अपने फ़ोन में Developer Option को ओपन करे
- इसके बाद आप अपने फ़ोन को USB के जरिये कंप्यूटर में कनेक्ट करे और फ़ोन में USB Debbuging के आप्शन को चालु करे ..इतना करने के बाद आपका फ़ोन आटोमेटिक कनेक्ट हो जाएगा और आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में आपके फ़ोन का स्क्रीन आ जाएगा ..
आप इसको अपने कंप्यूटर के माउस से इसे ऑपरेट कर सकते है और कंप्यूटर में होने वाली प्रक्रिया खुद ब खुद आपके फोन में भी दिखने लगेगी …उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी