वोडाफोन कंपनी ने तीन नए प्लान रेड ट्रैवलर, रेड इंटरनेशनल और रेड सिग्नेचर लॉन्च किए हैं. जो कि टेलिकॉम सेक्टर में बेहतर बताई जा रही है. इससे वोडा यूजर्स को काफी फायदा होगा कि क्योंकि इसके बचे डाटा का फायदा बाद में उठाया जा सकता है. लेकिन इससे पहले आइए हम जानते हैं कि रेड प्लान्स के क्या फायदे हैं. एक नजर में देखिए रेड प्लान्स को-
01-रेड ट्रैवलर प्लान-
- इस प्लान के तहत ट्रैवल करने वाले यूजर्स को देशभर में रोमिंग और कॉलिंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
- 499 रुपए वाले प्लान में 20 जीबी डाटा.
- 699 रुपए के प्लान में 35 जीबी डाटा.
- 999 रुपए के प्लान में 50 जीबी डाटा मिलेगा.
- इस प्लान में हर महीने 100 मैसेज भी मिलेंगे.
02-रेड इंटरनेशनल-
- यह प्लान खासकर इंटरनेशनल ट्रिप करने वालों के लिए है.
- इस प्लान के तहत यूजर्स को अमेरिका, कनाडा, चीन, हांगकांग, थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर के लिए फ्री आईएसडी कॉल्स मिलेंगे.
- इस प्लान के तहत 1,299 रुपए के रिचार्ज पर 100 आईएसडी मिनट और 75 जीबी डाटा.
- 1,699 रुपए के रिचार्ज पर 100 आईएसडी मिनट और 100 जीबी डाटा.
- 1,999 रुपए के प्लान में 200 आईएसडी मिनट और 125 जीबी डाटा मिलेगा.
03-रेड सिग्नेचर-
2,999 रुपए के रेड सिग्नेचर प्लान के तहत 200 आईएसडी मिनट और 200 जीबी डाटा मिलेगा.
किसी भी प्लान में रेड टुगेदर विकल्प चुनकर किसी मित्र या परिजन को जोड़ने से बिल पर 20 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी. इसके अलावा तीनों नए प्लान के तहत 12 महीने के लिए नि:शुल्क नेटफ्लिक्स सेवा, 4000 से अधिक पत्रिकाओं का नि:शुल्क सब्सक्रिप्शन, स्मार्टफोन का बीमा रेड शील्ड आदि सुविधाएं भी मिलेंगी.
नोटः कंपनी ने कहा कि ये प्लान 8 नवंबर से उपलब्ध होंगे. ये प्लान फिलहाल आन्ध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, जम्मू और कश्मीर और हिमाचल प्रदेश दूरसंचार सर्किलों में उपलब्ध नहीं होंगे. यदि आप और भी बेहतर ढंग से जानकारी लेना चाहते हैं तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.