हम और आप सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते है की इन दिनों चारो ओर से मार्किट में गरमा गर्मी बनी हुयी है चाहे वो फिर बात टेलिकॉम कंपनियों की हो चाहे फिर वो बात किसी स्मार्टफ़ोन कंपनी की ..जो देखो वो अपना नया प्लान व नया फ़ोन लांच कर रही है …जिसे देख कर लोग चौंक रहे है साथ ही उनको कम दाम में अच्छी चीज़े भी देखने को मिल रही है …
जैसे हमे कुछ हफ्तों में बहुत कुछ देखने व सुनने को मिला है ठीक वैसे ही इस बार भी हमको कुछ अलग देखने को मिलने वाला है ..जिस तरफ नए नए ऑफर्स टेलिकॉम कंपनिया लोगो के बीच ला रही है और लोगो को अपनी ओर खीचने में लगी हुयी है ठीक वैसे ही स्मार्टफ़ोन की कम्पनियां भी अपने भिड़त में लगी हुयी है और इसी को देखते हुए …और कोई नई कंपनी नहीं बल्कि नामी कंपनी नोकिया ने लोगो को चौंकाने वाला फोन लाया हुआ है जिसमे लोगो को काफी फायदा होने वाला है ..तो आइये जानते है उस फ़ोन के बारे में ….
यह है नोकिया फ़ोन की पूरी जानकारी :-
नोकिया ने अपने फ़ोन को NOKIA 2 नाम दिया और लोगो के सामने लांच किया था लेकिन इसकी कीमत आज तक लोगो को पता नही थी ..लेकिन अब नोकिया ने अपने इस फ़ोन की कीमत के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बताया है जिसको आज हम आप लोगो को बताने वाले है ..
NOKIA 2 लेने के फायदे :-
- अगर आप नोकिया 2 को लेने वाले है तो इसमें जिओ सिम के यूजर्स को 45 जीबी अधिक डाटा दिया जाएगा जिसमे ग्राहकों को 31 अगस्त 2018 तक 309 रुपये या इससे अधिक रिचार्ज पे 5 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा ..
- इस फ़ोन को लेने वाले ग्राहकों को कोटक महिंद्रा बैंक में सेविंग्स अकाउंट खुलवाने होंगे है जिसमे 1000 रूपए जमा करना होगा जिसमे ग्राहकों को 1 साल का फ्री एक्सीडेंटल डेमेज इंश्योरेंस मिलेगा
NOKIA 2 के फीचर्स और कीमत :-
- इस फ़ोन में आपको 5.00 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेजोलुएशन 720×1280 पिक्सेल का होगा
- इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है साथ ही इसमें 4100 mAh की बैटरी भी दी गयी है
- कैमरे की बात करे तो इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है और रेयर कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है
- इसका प्रोसेस्सर 1.3Ghz क्वाडकोर पर काम करेगा
- इसकी कीमत इंडिया में 6,999 रुपये रखी गयी है जो कल यानी 24 नवम्बर 2017 को ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा