मोबाइल ऐप के जरिए खेती करना बेहद आसान हो गया है. जिस ऐप की हम बात कर रहे हैं उससे आप ना केवल अनाज का भाव बल्कि खेती करने की जानकारी ले सकते हैं. यदि आप मैसेज नहीं लिखना जानते हैं तो अपनी भाषा में समस्या को रिकॉर्ड कर के भेजें तुरंत जवाब मिलेगा. साथ ही खेती की अन्य कई जानकारियां यहां मिलेंगी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की महिंद्रा एग्री सॉल्यूशंस लिमिटेड (एमएएसएल) ने किसानों के लिए माई एग्री गुरु 2.0 को लॉन्च किया है. किसानों के लिए डिजिटल एडवाइजरी प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है. नए वर्जन में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पर्सनलाइज्ड यूजर अनुभव देने का प्रयास किया गया है.

माई एग्री गुरु ने अब तक पांच लाख से ज्यादा किसानों तक पहुंच बना चुकी है. इसके सबसे खास फीचर एग्री बज में अब तक 55,000 से अधिक संवाद दर्ज किये गये हैं. इस एप की आवाज को पहचानने और मशीन लर्निग तकनीक की मदद से किसानों के सवालों के जवाब तुरंत मिल जाते हैं. यदि आप इस ऐप से जुड़ना चाहते हैं तो हमारी जानकारी पढें-
अपनाएं ये उपाय-
ऐप को गूगल में जाकर डाउनलोड कर इंस्टॉल करें.
अब भाषा चयन करें.

इसके बाद अपना मौजूदा मोबाइल नंबर डालें. ओटीपी आने पर ओके करें.

आगे बढ़ने पर आपको नाम और पूरा पता देना होगा.

यहां पर आपको ढेर सारे ऑप्शन मिलेंगे जो कि अपने हिसाब से भरें या छोड़ (स्कीप) कर सकते हैं.

अनाज का भाव जानना चाहते हैं तो नीचे देखिए लिस्ट में.

यदि आपको कोई सवाल पूछना है तो एग्री गुरू के लॉगो पर क्लिक करें. इसके बाद आप अपने सवाल पूछ सकते हैं.

