टेक्नोलॉजी इतनी फास्ट हो गई है…
एक आवाज देंगे और छोटा-सा डिवाइस आपके सामने सबकुछ हाजिर हो जाएगा. गाना-समाचार सुनने, कोई भी सवाल का जवाब और इतना ही नहीं टीवी-पंखा को बंद करने का काम… मतलब कि सबकुछ आपके हुकुम पर हाजिर हो जाएगा. हो सकता है आपको भरोसा नहीं होगा लेकिन सच तो यही है.
पैसे के बारे में मत सोचिए कि इन डिवाइसों की कीमत 1-2 हजार से करीब बीस हजार रुपए तक है लेकिन इनका काम देखकर आप हैरान हो जाएंगे. आप अपनी सुविधा के अनुसार बजट वाला डिवाइस खरीद पाएंगे. इसके लिए हम आपको आगे जानकारी देंगे.
अमेजन अलेक्सा-
इस डिवाइस ने आकर पूरी तरह शोर मचाया है. क्योंकि इस डिवाइस में आपको सबकुछ मिलेगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अलेक्सा वॉइसबेस्ड ऐमजॉन का ईको-स्मार्ट स्पीकर है. यह स्पीकर खाना मंगाने से लेकर, कॉल करने, समाचार सुनने, अलार्म लगाने और घर के इक्विपमेंट को आवाज से कंट्रोल करने के अलावा कई जरूरी काम करता है.
हालांकि आप यदि घर से जुडें काम जैसे की पंखा, टीवी, इंटरनेट सेवा, इंडक्शन, हीटर आदि को कंट्रोल करने के लिए आपको एक अलग से डिवाइस लेना पडेंगा. यदि केवल मनोरंजन, समाचार व जीके के लिए लेना चाहते हैं तो इसके लिए कोई डिवाइस अलग से नहीं लगाना पडेगा. इसमें आपको अलग-अलग रेंज में डिवाइस मिल जाएंगे.
गाना के लिए खास डिवाइस-
जी, हां यदि आपको केवल पुरानें गीत-गजल का शौक है तो इसके लिए आपको अलेक्सा पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके लिए आप केवल कारवां नामक रेडियो खरीद सकते हैं, इसमें आपको पांच हजार से ज्यादा क्लेक्शन वाले गीत मिलेंगे.
जर्नी ब्लूटूथ डीजे-
यदि आप चाहते हैं कि एक छोटा सा डीजे सेट लेकिन आवाज दमदार तो फिर आपके लिए मोबाइल साइज का डीजे ब्लूटूथ सेट बेस्ट होगा. इसमें आपको बस अपने मोबाइल से सेट कर गाना बजाना होगा औऱ आवाज बिलकुल झूमा देने वाला होगा. अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां इस तरह का डिवाइल लेकर आ गई हैं.