जैसे की हम अक्सर आपको कुछ न कुछ नया बताते ही रहते है और ऐसी तकनीक की जानकारी देते है जिससे आपको काफी मजेदार जानकारी मिलती है ठीक उसी तरह आज भी हम आपके लिए वैसी ही जानकारी लाये हुए है जिसके बारे में जानकार आप इसे भविष्य में जरुर लेना चाहेंगे
हमको आये दिन मार्केट मी एक से बढ़कर एक जानकारी सुनने व देखने को मिलती है और ख़ास कर जिसे प्रकार से हमारे आज के इस आधुनिक युग की बात करे तो हमारा जीवन अब पहले जैसा बिलकुल नहीं रहा क्युकी आज के दौर में हमारे पास ऐसी-ऐसी तकनीक मौजूद है जिसका इस्तेमाल करने से हमारा काम बहुत ही आसान हो गया है
सभी लोग अपने मोबाइल को बेहद ही अच्छी तरह से रखना जानते है और यही वजह रही है की इन दिनों स्मार्टफ़ोन में बहुत ही ज्यादा बढ़त बनी हुयी है …हम अपने फ़ोन में फोटोज, वीडियोस और गाने रखते है लेकिन गकी बार ऐसा भी होता है की हमारे फ़ोन में स्पेस की कमी होने से हम जरुरत चीजों को रखने के लिए हमे अपने फ़ोन की मेमोरी को एक्सपैंड करना पड़ता है …लेकिन अब एक ऐसी मेमोरी कार्ड हमारे बीच में आने वाली है जिसके जरिये हमे कभी भी अपने फ़ोन में मेमोरी स्पेस की कमी नहीं होगी ..तो आइये जानते है अब तक की सबसे बड़े मेमोरी कार्ड के बारे में
यह है 400 जीबी वाले मेमोरी कार्ड की खासियत :-
जानकारी के लिए आपको बता दें की यह मेमोरी कार्ड की स्पेस 400 की है और इसे Sandisk की नामी कंपनी लाने वाली है जिसका नाम Sandisk Ultra micro SDXC UHS-I है
खासियत :-
- इस मेमोरी कार्ड में आपको 40 घंटे की फुल HD मूवी या विडियो को रख सकते है
- इसमें आप हज़ारो की संख्या में गाने व फोटोज को रख्र सकते है
- इसके साथ-साथ इसमें 1200 से अधिक फोटोज को 100mb की स्पीड से ट्रान्सफर कर सकते है
- यह अब के सबसे अधिक स्पेस वाला मेमोरी कार्ड है इससे पहले Sandisk की कम्पनी ने पिछले साल 256 जीबी का मेमोरी कार्ड लांच किया था
जैसे की कंपनी का मानना है की यह अब का सबसे बेहतरीन मेमोरी कार्ड होगा जिसके कीमत 16,000 रुपये होगी ..इसको जल्द से जल्द लोगो के बीच पेश किया जायेगा ..