हम आज के युग में बहुत से ऐसी चीज़ देख चुके है जो हमारे मन को बहुत ही प्रसन्न कर देती है ..चाहे फिर वो बात किसी भी टेलिकॉम कंपनियों की करे, मोबाइल फ़ोन्स की या फिर किसी तकनीक की ..हम आज के दौर में स्मार्टफ़ोन तो चलाते है लेकिन इसमें भी ऐसी ऐसी चीज़े रहती है जिसको बहुत ही कम लोग जानते है ..फिर चाहे वो कोई ट्रिक की बात हो या फिर चाहे कोई नए एप्प्स की …
और जैसे की हम आपको अक्सर कुछ न कुछ नई तकनीक या ट्रिक के बारे में बताते है ठीक वैसे ही आज भी हम आपको ऐसे ही खास चीज़ बताने वाले है जिसको जानकर आपको काफी मजा आने वाला है …हम अपने फ़ोन में रिंगटोन तो रखते ही जिससे हमको आने वाली कॉल्स का पता चलता है ….लेकिन पहले की तरह अब हम रिंगटोन को किसी धुन में नहीं रखते लेकिन कोई गाना या फिर बोलने वाली रिंगटोन को रखते है
आप अगर रिंगटोन के रखने के शौक़ीन है तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको आपके ही नाम की रिंगटोन को बनाना और इसे डाउनलोड कैसे करना है वो बताने वाले है ..जिसको आप अपने फ़ोन की रिंगटोन में रख सकते है …तो आइये जानते है इसका तरीका ..
ऐसे बनाये अपने नाम की रिंगटोन और करे डाउनलोड :-
- सबसे पहले आपको गूगल में FDMR लिखकर सर्च करना है और पहली लिंक को क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी उसमे आपको वो नाम लिखना है जिसका आप रिंगटोन बनाना चाहते है
- जैसे ही आप अपना नाम लिखकर सर्च करेंगे ..वहां पर आपके सामने वही नाम के रिंगटोन सामने आ जायेंगे उसको सेलेक्ट करे
- इतना करने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करना है और वहां पर आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है ..
तो दोस्तों इस प्रकार से आप किसी भी नाम की रिंगटोन बना कर इसे बेहद ही आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते है ..ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारी साईट से जुड़े रहे ..
धन्यवाद