लगभग देश का हर इंसान आजकल स्मार्टफ़ोन यूजर बन चूका है और अपने फ़ोन से ही अपने छोटे बड़े काम को सम्भव कर पा रहा है ..इसके पीछे का कारण आज की बढती तकनीक ही है जो हर व्यक्ति को हार्डवर्क नहीं बल्कि स्मार्टवर्क करवा रही है …लोग आजकल घर बैठे ही अपना काम आसानी से अपने फ़ोन के जरिये कर लेते है ..
स्मार्टफ़ोन आज के युग का सबसे बेहतरीन तकनीक है जिसे चलाना बेहद ही आसान है इसके लिए कही किसी डिप्लोमा, डिग्री की आवश्यकता नहीं पडती जैसे की हमे कंप्यूटर के लिए लगती है ..आज हम अपने फ़ोन में अपनी सारी चोटी बड़ी पर्सनल जानकारी को स्टोर करके रखते है और हम यह बिलकुल भी नहीं चाहते है की हमारी कोई पर्सनल डिटेल्स को पढ़े ..इसी के चलते लोग एप्प लॉक, स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल अपने फ़ोन के लिए करते है ..
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताएँगे जिसके जरिये आप अपने फ़ोन को बहुत ही सेफ रख सकते है ..इसके लिए आपको किसी भी पैटर्न, नंबर या फिर स्वाइप लॉक की जरुरत नहीं है बल्कि आप नए तरीके से अपने फ़ोन को लॉक कर सकते है..यह नया तरीका एक एप के चलते ही मुमकिन है तो आइये जानते है की कैसे आप अपने फ़ोन को नए तरीके से लॉक करके रख सकते है
ऐसे रख सकते है अपने फ़ोन को नए तरीके से लॉक:-
- आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Oops! App Lock को इनस्टॉल करना है
- इसके बाद आपको इसे ओपन करके setup password पर क्लिक करना है
- अब आपको Volume बटन को जितने क्लीक में पासवर्ड के रूप में रखना चाहते है उसे सेलेक्ट करे
- अब आपका पासवर्ड सेव हो चुका होगा और आपके सामने एक नोटपेड दिखाई देगा ..लेकिन आपको अपने सेट किये गये एक या दो बार उसे दबाये ..
- जैसे ही आप वॉल्यूम बटन को सेट किये गये पासवर्ड की तरह दबायेंगे ..आपके सामने एक स्क्रीन शो होगी उसमे आपको लेफ्ट हैंड साइड में तीन बिंदु पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको स्क्रीन लॉक वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है
- अब आपको स्क्रीनलॉक बटन को चालू करना है और Method One वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है और बहार आ जाना है
अब आप देखेंगे की जब भी आपके फ़ोन की स्क्रीन लॉक होगी उसमे आपको उतनी बार अपने वॉल्यूम बटन को दबाना है जो आपने शुरुवात में सेट की थी …और आपके स्क्रीन की लॉक खुल जायेगी