जैसे की सभी इस बात से अच्छी तरह से परिचित है कि इन दिनों सभी युवा लोग स्मार्ट हो चुके है और अपने सभी काम को आसानी से घर बैठे ही कम्पलीट कर लेते है ..उन्हें पहले की तरह किसी कंप्यूटर शॉप या कैफ़े में लाइन लगाकर बैठे की आवश्यकता नहीं होती है …क्यूंकि इन दिनों जो देश में स्मार्टफोन की लहर देखने को मिल रही है उसे देख कर तो ऐसे लगता है की यह लहर अब और भी बहुत ही आगे जाने वाली है …
आज हर युवा पीढ़ी एक दुसरे से जुड़े हुयी है और इसका केवल एक ही कारण है और वो है सोशल मिडिया…यह एक ऐसी अनोखी चीज़ है जिसके लोग आदि हो चुके और इसे छोड पाना अब मुश्किल है …यह एक हमारा छोटा सा संसार भी है जहाँ हम अच्छी बुरी चीजो को लोगो के साथ शेयर करते है और वे लोग हमारे इस पल के भागिदार बनते है ..जैसे की सोशल मिडिया लोगो के लिए फायदे लाती है ठीक उसी प्रकार इसमें कई दिक्कते भी है …
आप सभी लोगो का फेसबुक अकाउंट तो होगा ही जहाँ आप अपने मोमेंट्स को शेयर करते है और रिकॉर्ड करते है …लेकिन कई बार हमारे साथ यह भी होता है की हम कई बार ऐसी गलती कर जाते है जिसका हमे अंदाजा नहीं होता है …लेकिन यदि हमे कोई ऐसी चीज़ मिल जाए जहाँ हम शुरुवात से लेकर अभी तक हमारे अकाउंट में हमने क्या क्या किये है वो पता चल जाए तो अच्छा हो जाए आज हम आपके लिए आपके फेसबुक अकाउंट के लिए ऐसी ही चीज़ लेकर आये हुए …तो आइये जानते है इसके बारे में ..
ऐसे आसानी से कर सकते है अपने फेसबुक अकाउंट के सारे डाटा को डाउनलोड :-
आज हम आपको आपके फेसबुक में मौजूद सभी डाटा को डाउनलोड करने का तरीका बताने वाले है ..जहाँ आप अपने शुरुवात से लेकर अभी तक के अकाउंट में सभी तरह की हरकतों को एक जगह पर देख सकते है …
- सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट को लॉग इन कर लें
- इसके बाद आपको सेटिंग्स पर जाना है ….
- इसके बाद आपके सामने जनरल सेटिंग्स का पेज ओपन हो जाएगा ..और वहाँ पर आपको Download a copy पर क्लिक करना है ..
- इसे बाद आपको Start archive पर क्लिक करना है
- अब आपको अपने पासवर्ड को डालने का आप्शन आएगा उसे डाले
- उसके बाद आपकी रिक्वेस्ट चले जायेगी और आपको आपके फेसबुक का सारा डाटा आपके ईमेल पर मिल जायेगी
आशा करते है ..कि आपको इस जानकारी से काफी मदद मिलेगी और आप इसको अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करने चाहेंगे…. धन्यवाद