एक तरफ जहां कई भारतीय बैंक खाताधारकों को अकाउंट में पैसा रखने के लिए बाध्य कर रहे हैं. तो वहीं दुसरी ओर एक भारतीय बैंक खाताधारकों को सुविधा देने के लिए मुफ्त में यानी की जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोलने के साथ ही ब्याज देने की घोषणा कर दिया है.
इस घोषणा के बाद धकाधक खाताधारक जुड़ने की संभावना जताई जा रही है. हालाकि खाताधरकों की संख्या बढ़ाने के लिए इस बैंक ने इस नीति को अपनाया है. जिससे की लोगों को काफी लुभा रहा है. बता दें कि 1 जून से कई बड़े बैंक सर्विस चार्ज और खाता में निर्धारित राशि ना होने पर पैसा काटने जा रहे हैं तो ऐसे में यह बैंक अपनी मार्केटींग जियो के तर्ज पर करने जा रहा है.
कोटक महिंद्रा बैंक-
इस तरह की दमदार और लोगों को लुभाने वाली लाभदायत घोषणा कोटक महिंद्रा बैंक ने किया है. जिसके आधार पर फायदा मिलेगा. कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी नयी 811 बैंकिंग एप लांच की है. इस एप को लाने के पीछे का लक्ष्य 18 महीनों में कस्टमर बेस को दोगुना करना है.
811 बैंकिंग एप लांच-
कोटक महिंद्रा बैंक के अनुसार कस्टमर 811 बैंकिंग एप की मदद से घर बैठे अपने स्मार्टफोन से जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोल पाएंगे. 811 अकाउंट खोलने के लिए मात्र आधार और पैन कार्ड की आवश्यकता होगी. सेविंग डिपाजिट पर कस्टमर्स को अकाउंट पर 6 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट प्राप्त होगा.
ऐसे खोलें खाता-
-Go to Google play store
-type 811 बैंकिंग एप
-Install in Phone
-open it
-इसके बाद निर्देशानुसार भरें.
-अपने पास पैन कार्ड और आधार कार्ड अवश्य रखें ताकि खाता खोल सकें.
इसके फायदें-
-जीरो बैलेंस पर खुलेगा खाताः 811 स्कीम के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जीरो बैंलेंस पर अपना खाता खुलवा सकता है.
-बच जाएगा कई प्रकार का पैसा. जैसा कि अन्य बैंक एक जून से काटने वाले हैं.
-साथ ही खाते के बैलेंस पर खाताधारकों को 6 फीसद की दर से ब्याज दिया जाएगा.