एंड्राइड मोबाइल फ़ोन पर सिर्फ बोल कर कैसे लिखें ?

यदि हम अपने मोबाइल फ़ोन पर बिना टाइप किये ही सिर्फ बोल कर ‘सन्देश’, इंटरनेट सर्च, ईमेल इत्यादि कर पायें तो कितना अच्छा हो, वो भी अपनी मातृभाषा में तो क्या कहने|

बोल कर हिंदी भाषा में टाइप करने से न सिर्फ हम आसानी से लिख सकते है बल्कि भारत के बड़ी तादात में लोग जो हिंदी भाषा में बोल तो सकते है पर लिख नहीं सकते, उनके लिए इंटरनेट पर किसी भी जानकारी को खोजना बड़ा आसान हो जायेगा, जैसे भारत के किसान, मजदूर और कम पढ़े-लिखे लोग इत्यादि।
अभी तक अंग्रेजी भाषा में ‘टेक्स्ट टू स्पीच’ नाम से यह सेवा काफी समय से उपलब्ध थी पर हिंदी भाषा में इस प्रकार से लिखना संभव नहीं था|

लेकिन अब अब यह संभव हुआ है गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड के मोबाइल फोन पर। इसके लिए आपको क्या करना होगा, ये इस लेख में आप जानेंगे।

अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन पर बोल कर हिंदी भाषा में टाइप करने के लिए निम्न निर्देशों का अनुसरण करें:

  • अपने मोबाइल के “गूगल प्ले स्टोर” में जाकर “hindi google input” लिख कर खोजें
  • और ‘Google Hindi Input’ को डाउनलोड कर के इनस्टॉल पर लें.
  • इसे ‘Open’ कर के सारे विकल्प ओके कर लें 
  • इसके बाद अपने फ़ोन की ‘भाषा और अक्षर सेटिंग’ (Language and Input) में जाएँ 
  • फिर  ‘कीबोर्ड और इनपुट पद्धति’ ( Keyboard & Input Method ) पर जाएँ और ‘Google Hindi Input’ and ‘Google voice typing’ को सेलेक्ट कर लें, बाकी सभी विकल्पों पर से टिक-मार्क हटा लें, यानि उन्हें न चुने|
  • उसके बाद आप इसी भाषा सेटिंग स्क्रीन पर निचे “वाक् – बोल कर लिखें’ (Speech > Voice Search ) पर जाएँ 
  • इसके बाद अगली स्क्रीन पर ‘भाषा ( Languages)’ पर क्लिक कर के केवल ‘हिंदी (भारत)’ भाषा का ही चयन करें, अन्य भाषाओँ को अचयनित कर दें

  • और इसे ‘Save’ कर लें | अब आपके मोबाइल पर हिंदी भाषा में बोल कर लिखने की प्रक्रिया सक्रीय हो गयी है. इसके प्रयोग के लिए, आप ‘सन्देश’ में, मोबाइल के गूगल खोज या ब्राउज़र में जाकर टाइप करने का प्रयास करें.

  • फिर खुलने वाले कीबोर्ड पर ऊपर दर्शाए गए ‘माइक्रोफोन’ के चिन्ह पर क्लिक करें| इस पर क्लिक करने के बाद आप जो भी हिंदी में बोलेंगे वह शब्दों में बदल कर वहां अपने आप टाइप होने लगेगा
  • इस प्रकार आपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में हिंदी भाषा में बोल कर लिखने की सुविधा सफलतापूर्वक सक्रिय हो गयी, जिसे आप कहीं भी प्रयोग कर सकते है| ध्यान रहे इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए फ़ोन में इन्टरनेट का रिचार्ज होना आवश्यक है|

    हिंदी स्पीच टू टेक्स्ट, Hindi Speech to Text, हिंदी वाक् से शब्द’ Hindi me Bol kar kaise liken, हिंदी बोल कर लिखें,

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.