बीएसएनएल दे रहा है ग्राहकों को ₹1099 में अनलिमिटेड 3जी इन्टरनेट

bsnl unlimited 3g data plans must be jio effect
जियो के भारतीय टेलीकॉम बाजार में आने से यहां प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गयी है और भारतीय उपभोक्ताओं से भी तेज गति की मांग जोरों से हो रही है। इस बात को मद्देनज़र रखतें हुए पब्लिक सेक्टर टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने पूरे भारत में आज से मात्र ₹1099 में प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए अपना अनलिमिटेड 3जी डेटा प्लान लागू कर दिया है। इस पैक की वैद्यता 30 दिन होगी।

इन्हें भी पढ़ें:

इस प्लान के तहत मिलने वाले डेटा की गति में कंपनी किसी भी तरह की कटौती नहीं करेगी। इसके अलावा अपने कई मौजूदा इन्टरनेट पैकों में बीएसएनएल ने डाटा लिमिट को दुगना कर दिया है, जैसे पहले ₹549 में आपको 5जीबी देता मिलता था, जिसे आज से बढ़ा कर 10जीबी कर दिया गया है।
बीएसएनएल पहली कंपनी बन गयी है जिसने भारत में अनलिमिटेड 3जी डेटा प्लान सबसे पहले लांच किया है।
अनलिमिटेड 3जी डेटा प्लान लांच कर के बीएसएनएल ऐसा करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गयी है। कंपनी के अधिकारियों का मानना है, ऐसा करने से नए उपभोक्ताओं के जुड़ने की रफ़्तार में इजाफा होगा।
वहीं अगर हम छोटे पैक्स की बात करें तो अब आपको मात्रा ₹156 में 10 दिन की वैद्यता के साथ 2जीबी का डेटा मिलेगा।
पिछले चार महीनों की रिपोर्ट्स के अनुसार पता चलता है कि बीएसएनएल देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला नेटवर्क बन गया है। अप्रैल में बीएसएनएल से जुड़ने वाले नए ग्राहकों की संख्या 11.39 लाख थी; जिसके बाद एयरटेल 9.78 लाख, एयरसेल 5.72 लाख और वोडाफोन 46,600 नए ग्राहकों से जुड़ें।

One Reply to “बीएसएनएल दे रहा है ग्राहकों को ₹1099 में अनलिमिटेड 3जी इन्टरनेट”

  1. kya kehne ? hing lage na fitkari,firbhi rang chokha,in mobile compniyo ki data spid kitni hoti he ? ye kon nahin janta ? mahine bhar ke liye pack me jo data milta he usme se upbhogta poore 100mb bhi(mobile data) kharch nahi kar pate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.