Aadhar card main phone number kaise change kare
हमनें इसके बारे में पहले भी बात की थी की कैसे गलत नाम को ठीक करें अपने आधार कार्ड में। उस पोस्ट में कई दोस्तो ने रिक्वेस्ट भी की थी की फोन नम्बर कैसे चेंज करें। तो आज का ये पोस्ट या आर्टिकल इसी बारे में है।
मैं आपको बिल्कुल ही साधारण तरीके से समझाउगा। जिससे आपको फोन नम्बर चेंज करने या उसे अपडेट करने में कोई दिक्कत ना हो। अगर आपने अपने आधार कार्ड में फोन नम्बर दिया है और वो नम्बर खो जाये या किसी कारण के बन्द हो जाये तो आप उसे चेंज कर सकते हो।
इन्हें भी पढ़ें:
- अब आसान हो गया आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड बनवाना
- बिजली का बिल मोबाइल से कैसे भुगतान कर भरें?
- भारत सरकार की हाल ही में लॉंच की गयी योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी
- डिजिटल साक्षरता अभियान : क्या है, जानकारी और उपयोगी सामग्री के लिंक
- अब बैंक को रखें अपनी जेब में, करें लेन-देन और रखें अपने खातों पर नज़र अपने स्मार्टफोन से
- अब किसी भी जरुरी दस्तावेजों को लेकर घूमने की नहीं पड़ेगी जरुरत, आ गया है सरकार का डिजिलॉकर
- एयरटेल ने किया अपना पेमेंट बैंक लांच, जाने इसमें खाता खोलने के फायदे…..
- इन्टरनेट बैंकिंग : क्या, कैसे, फायदे व सावधानियाँ |
- मुफ्त मिस्ड कॉल से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे करें पता
- नौकरी और जॉब के अवसर: इंटरनेट पर काम कैसे खोजें?
- Visa क्या होता? Visa अप्लाई कैसे करे? जानिये इसकी सम्पूर्ण जानकारी
- भारत कौशल मिशन (स्किल इंडिया मिशन) – क्या है ये योजना और क्या है इसके लक्ष्य
- तो इस वजह से होता है आपका होम लोन रिजेक्ट, जानिये वें कारण
- “स्मार्ट सिटी” में क्या क्या होगा और क्या है “स्मार्ट सिटी मिशन का लक्ष्य”?
आधार कार्ड मे फोन नम्बर कैसे update करें
1. फोन नम्बर चेंज करने के लिए सबसे पहले आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर जायें। लिंक- www.uidai.gov.in साइट पर जाने के बाद आपको आपका आधार लिखा हुआ मिलेगा। आपको वो खोलना है।
2. इसे खोलने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इस पर अगर आप ध्यान से देखोगे तो आपको आपके बायें हाथ की तरफ update your Aadhar data लिखा हुआ मिलेगा।
3. इसे ओपन करें और ओपन करने के बाद आपको नीचे अपडेट डाटा ऑनलाइन पे जाना होगा।
4. यह खोलने के बाद आपको Update के लिए To Submit your update/correction request online मिलेगा। इसे खोलने के बाद आपको log-in with Aadhar पे टिक करना है और ये खुलने के बाद आपको उसे अपना आधार नम्बर डालना है। और text verification नम्बर डालना है।
ये डालने के आपके पास पासवर्ड आयेगा जिसे otp कहते है।
ये उस नम्बर पे भेजा जाता है जो आपने पहले नम्बर दिया था। अगर आपके पास वो नंबर नहीं है तो आपको इससे पहले To submit your update/ correction request by post please CLICK HERE to download the correction form ये डाउनलोड करके अपना फोन चेंज करने की रिक्वेस्ट कर सकते हो और अगर आपके पास वो नम्बर है तो उसपे एक मैसेज आयेगा वो आपको उसमें डालना है।
5. वो मैसेज वाला पासवर्ड डालने के बाद आपको log-in करना है। यहाँ पर आप अपनी भाषा को बदल सकते हो और फिर आपको सामने जितने भी option दिये है उनमें से जिसे भी चेंज या अपडेट करना है उसे टिक करके सबमिट पर क्लिक करें। अब यहां आपको फोन नम्बर चेंज करना है तो फोन नम्बर को टिक करें और सबमिट करें।
6. यहाँ ये होने के बाद आपको चेंज करने का फार्म मिलेगा। आप उसमें जो भी माँग गया है उसे भर दें। ये पूरा होने के बाद आप दोबारा से जरूर चेक कर ले कहीं कोई गलती तो नही है ना। इसके बाद आप submit update request के बटन को प्रैस कर दे।
7. ये करने के बाद process कर दे और आपसे मांगे गये दस्तावेज को अपलोड कर दे। ध्यान रहे की सारे दस्तावेज self attested होने चाहिए। इसके बाद दोबारा से submit पर क्लिक करके उसे पूरा करें।
लो जी अब आपका आधार फोन नम्बर चेंज की रिक्वेस्ट डल गयी है आप 10-15 दिन में दोबारा चैक कर सकते हो। चेंज होने पर उसे प्रिन्ट कर सकते हो। चैक करने के लिए submit करते समय आपको एक Update Request Number मिलेगा उससे आप चैक कर सकते हो।
आशा करतें है की गई जानकारी आपको समझ आयी होगी। धन्यवाद
online number change nhi ho skta h?
ye मांगे गए दस्ता वेज कहा से उपलोड करे कैसे उपलोड होंगे ? क्या स्य्बेर केफे पर जाना होगा
मेरा नम्बर बन्द हो गया है
और आपने सिर्फ ये बताया है के जिसका नम्बर खो गया वो फॉर्म को downlod करे |
लेकिन ये downlod करके submit कहाँ करना है ये तो बताइए ………………….
फार्म download करने के बाद उसे भर कर UIDAI के address पर post कर दो
online nuber nhi change ho raha hai gov. ne bandh kar diya hai
online number change nhi ho skta h?
Mera no. Pada hi nahi hai to kaise dale??
Mere Aadar card par.mob No. Number Nahi hai to kese mob no set karu