Jio की एंट्री के बाद एयरटेल ने जीयो के 50 रुपए प्रति GB प्लान की टक्कर देने के लिए एयरटेल ने कई नए प्लान लौच किए है।
एयरटेल के प्री-पेड ग्राहकों के लिए सस्ते डेटा प्लान
पहले तो “मेगा सेवर प्लान” लॉंच किया, जिसमें पहले 748 और 1498 के बड़े 1GB रीचार्ज के बाद, अगले सभी डेटा रीचार्ज 99 प्रति GB (6 महीने के लिए) और 51 प्रति GB (12 महीने के लिए) हो जाते है।
Pack MRP
|
Upfront Free benefit (Valid for 28 days)
|
MRP of 1GB (Valid for 28 days)
|
Pack Validity
|
748
|
1GB 4G/3G
|
99
|
6 months
|
1498
|
1GB 4G/3G
|
51
|
12 months
|
इसके बाद एयरटेल ने और भी बेहतर प्लान लॉंच किया जिसमें, 30GB का 4G डेटा 3 महीने की वेलिडिटी के साथ मिल रहा है। इस ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए पुराने ग्राहकों को 1495 का रीचार्ज करवाना होगा और नए ग्राहकों को 1494/- रुपए का।
अब पोस्ट पेड ग्राहकों को 100/- रुपए में 4GB का अतिरिक्त 4G डेटा
जब एयरटेल अपने प्री-पेड ग्राहकों की सस्ते डेटा ऑफ़र का लाभ दे रहा हो, तो पोस्ट-पेड ग्राहकों द्वारा सवाल उठाना स्वाभाविक है कि हमें इन सस्ते डेटा प्लान का लाभ क्यों नहीं मिल रहा।
इसी बात को ध्यान रखते हुए एयरटेल अपने पोस्टपेड ग्राहकों को और भी बेहतर डेटा प्लान दे रहा है, जिसमें उनको 25 रुपए प्रति GB की दर से 100/- रुपए में अतिरिक्त 4GB का 4G डेटा मिल रहा है।
एयरटेल पोस्ट-पेड ग्राहक, कैसे करवाएँ इस प्लान को चालू
Congratulations! Airtel Data Offer with 4 GB 4G/3G Data Free@Rs100 has been activated on your number 97xxxxxx73 with effect from 25-Sep-2016. To check your data usage, SMS DATAUSE to 121
अब आप अपना पोस्ट-पेड डेटा बैलेन्स देख सकते है, उसमें 4GB का इज़ाफ़ा हो गया होगा।