जैसा की हम सभी जानते है कि चारो तरफ़ रिलायंस जीओ 4G का रंग सर चढ़ कर बोल रहा है क्युकी इसकी सेवा है ही ऐसी फ़्री कॉलिंग, अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा और फ़्री मेसेज….सभी लोग इस सेवा का लाभ लेना चाहते है लेकिन बहुत से लोग सिम को ले रहे है लेकिन बाद मे पता चलता है कि ये जीओ सिम आपके मोबाइल मे चल ही नही रही और बाद मे निराशा हाँथ लगती है।
लेकिन टेंशन लेने की ज़रूरत नही क्युकी दोस्तो अगर आप जीओ सिम लेने वाले है और आपको पता नही की जीओ सिम आपके डिवाइस मे चलेगी या नही..तो दोस्तो हम आपको बताते है एक तरीका जिससे आपको पता चल जायगा कि आपके मोबाइल मे ये सिम सपोर्टिंव है या नही
ऐसे करे पता कि आपके मोबाइल मे जीओ सिम चलेगी या नही
1. सबसे पहले आप willmyphonework.net इस वेबसाइट पर जाये।
2. वेबसाइट मे जाने के बाद Getting started का मेनु सामने आयगा..उसके नीचे बॉक्स मे पहले आपके मोबाइल का brand और model सेलेक्ट करे
यह भी पढ़े :
3. उसके बाद country मे इंडिया और carrier मे रिलायंस जीओ डाले
4. फ़िर search बटन मे क्लिक करदें उसके बाद आपके स्क्रीन मे जानकारी आ जायगी कि आपके मोबाइल मे जीओ सिम चलेगी या नही..
तो दोस्तो उमीद है कि ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी ।
धन्यवाद