किसी भी एंड्राइड फ़ोन से करें जियो का बार कोड जनरेट, फ़ोन 2जी और 3जी भी हो सकता है…

generate jio barcode in any phone
जियो सिम की चल रही किल्लतों के मद्देनजर आपमें से बहुत से लोग ऐसा सोच रहें हैं कि पहले सिम ले लेते हैं और सिम मिल जाये फिर 4जी फ़ोन ले लेंगे। तो परेशां होने की जरुरत नहीं है, हम आज आपको ऐसी ही ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप अपने पुराने फ़ोन से ही जियो का बारकोड प्राप्त कर सकतें हैं।
तो जानिए कैसे अपने पुराने फ़ोन से गेनेराते करें जियो का बारकोड और मुफ्त में पाए जियो सिम। जियो सिम में 31 दिसम्बर तक अनलिमिटेड इंटरनेट, मुफ्त वॉइस क़ुर वीडियो कॉल की सुविद्ध उपलब्ध है।

इन्हें भी पढ़ें:

किसी भी एंड्राइड फ़ोन से जियो सिम पाने का तरीका…

1- इस ट्रिक के लिए आपको MY JIO एप्प को यहाँ क्लिक कर के डाउनलोड करना है।

2- MY JIO एप्प में दिए सारे दसों एप्प्स को डाउनलोड करें। यह सारी एप्प्स कुल मिला कर 150MB की होंगी।

3- अब डाटा पैक और वाई-फाई को बंद करें

4- MY JIO को भी बंद करदें।

5- पुनः MY JIO APP खोलें और ओपन पर टैप करें।

6-GET JIO SIM पर क्लिक करें।

7- अपना डेटा या वाई-फाई (जो भी आपके पास उपलब्ध हो)  चालू करें, और बार कोड जनरेट करें।

8- BAR CODE का स्क्रीनशॉट लें

9- प्रोसेस को ख़त्म करें।

10-  अब आप अपने नज़दीकी रिलायंस स्टोर पर जाकर इस बार कोड का प्रिंटआउट, अपने पाचन पत्र की एक प्रति और एक पासपोर्ट साइज की फोटो को जमा कर दें और जियो सिम प्राप्त कर लें।

नोट: यह ट्रिक हमने कई सस्ते एंड्राइड फ़ोन्स पर भी आजमाई है। ध्यान रहे की फ़ोन एंड्राइड ही होना चाहिए और ऊपर दिए हुआ लिंक से ही डाउनलोड करना होगा ताकि ये ट्रिक काम कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.