गूगल पिक्सल फ़ोन – जानिए गूगल के पहले फ़ोन के फ़ीचर और क़ीमत (Google Pixel Phone)

pixel made by google

गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने गूगल द्वारा निर्मित पहला एंड्राइड स्मार्टफोन लॉन्च किया यह फ़ोन दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसका नाम गूगल पिक्सेल और गूगल पिक्सेल XL रखा गया।

चूँकि गूगल की यह कांफ्रेंस पूरी तरह से हार्डवेयर के लिए थी और इसलिए गूगल ने अपने कई हार्डवेयर इस कार्यक्रम के दौरान लांच किए। भारत में यह फ़ोन 13 अक्टूबर से प्री-आर्डर के लियूए उपलब्ध हो जायेंगे और लगभग नवम्बर में यह आपको मिल जायेगा।

गूगल पिक्सल फ़ोन – गूगल का बनाया पहला फ़ोन है ये

भारत में इसकी कीमतों को लेकर काफी ग्राहक उत्साहित हैं शुरूआती मॉडल की कीमत ₹57000 बताई जा रही है। फ्लिपकार्ट के अलावा आप इसको ऑफलाइन रिटेल स्टोर रिलायंस डिजिटल और क्रोमा से भी प्री-बुक सकतें हैं।

भारत में यह फ़ोन सिर्फ दो कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा। इसके अलावा गूगल भारत में ब्याज मुक्त इएमआई सुविधा और अपग्रेड करने वाले ऑफर्स भी देगा।

गूगल ने पिक्सेलबके लिए 30 शहरों में 54 के करीब सर्विस सेंटर की भी सुविधा दे दी है। इसके अलावा गूगल प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अलग से एक टोल फ्री नंबर की भी व्यवस्था की गयी है।

गूगल पिक्सल फ़ोन – क्या क्या है फ़ीचर

  • पिक्सेल भारत में क्वाइट ब्लैक और वेरी सिल्वर के कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • इसके अलावा फ़ोन में 32 जीबी और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के विकल्प होंगे।
  • पिक्सेल में 5 इंच की फुल HD स्क्रीन वहीं पिक्सेल XL में 5.5 इंच का 2K डिस्प्ले होगा।
  • फ़ोन में अभी तक का मतलब आईफोन 7 से भी बेहतर 12MP का बैक कैमरा उपलब्ध होगा, इसके अलावा 8मैप का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • दोनों ही वैरिएंट्स में 4 जीबी की रैम और स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
  • इस बार गूगल नाउ की जगह गूगल असिस्टेंट का प्रयोग किया गया है जिसमे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल हुआ है जो फ़ोन को ह्यूमन लेवल की इंटेलिजेंस देता है और यह आपको पहले से बेहतर जवाब देता है।
  • फ़ोन में यूएसबी टाइप सी और ब्लूटूथ 4.2 जैसे बेहतरीन हार्डवेयर है।
  • फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग
  • अनलिमिटेड क्लाउड मेमोरी स्टॉरिज
  • सम्पूर्ण फ़ीचर और जानकारी यहाँ देखें

गूगल पिक्सल फ़ोन (Google Pixel Phone) – यहाँ करें ऑर्डर

गूगल के इस फ़ोन का आप फ्लिपकार्ट की साइट पर निम्न लिंक पर जाकर 13 Oct से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते  है:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.