आज पेटीएम(Paytm) भारत में ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट के सबसे बड़े प्लेटफ़ोरम के रूप में उभर कस सामने आया है, जहाँ ना सिर्फ़ करोड़ों लोग अपने मोबाइल पर इस डिजिटल पर्स को डाउनलोड कर रीचार्ज, बिल पेमेंट, बिजली बिल, DTH बिल, बस ट्रेन हवाई यात्रा की बुकिंग, ऑनलाइन शोपिंग सहित आपने आस पास की छोटी बड़ी दुकानों पर ऑफ़लाइन पेमेंट भी इस डिजिटल बटुए से कर रहे है।
इन्हें भी पढ़ें:
- बिना किसी मशीन के ग्राहकों से करा सकतें हैं डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान, जाने इस आसन तरीके को
- मोबाइल को पर्स (वॉलेट) बनायें इन एप को डाउनलोड कर के
- बिजली का बिल मोबाइल से कैसे भुगतान कर भरें?
- MobiKwik वॉलेट से रीचार्ज, बुकिंग इत्यादि पर बचत भी और कुछ कमाई भी
आज जब पेमेंट करने वालों ने इस डिजिटल पर्स को अपना लिया है तो दुकानदार भी इस तरीक़े से ज़्यादा दिन दूर नहीं रह सकते और उनको भी अपने ग्राहकों की सुविधा और अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए इस तरीक़े को अपना लेना चाहिए।
paytm से पेमेंट लेना बहुत ही आसान है, इस पोस्ट के आप सिखेंगे की कैसे शुरू करें paytm से पेमेंट लेना।
पेटीएम (Paytm) से पेमेंट लेना कैसे शुरू करें?
- अपने मोबाइल के एप स्टोर में जाकर paytm एप डाउनलोड करें।
- उस एप में अपना मोबाइल नम्बर डाल कर रेजिस्टर करें
- जिस भी ग्राहक से पेमेंट लेना हो, उसे अपना मोबाइल नम्बर बताएँ और बिक्री की राशि का पेमेंट करने को कहें।
- इसके लिए paytm एप में PassBook विकल्प पर जाएँ
- Passbook के विकल्प पर जाकर आप सभी पेमेंट के विवरण और बैलेन्स देख सकते है
- यहीं से आपको अपने paytm बैलेन्स को बैंक अकाउंट में ट्रान्स्फ़र करने का विकल्प भी मिल जाएगा।
- अपने बैंक के भेजने के अतिरिक्त इस बैलेन्स का आप निम्न प्रकार के रीचार्ज और पेमेंट करने के लिए भी उपयोग कर सकते है:
- मोबाइल रीचार्ज
- बिजली बिल
- डीटीएच बिल
- गैस बिल
- लैंडलाइन बिल
- बस टिकट
- रेल टिकट
- हवाई यात्रा टिकट
- सिनमा टिकट बुकिंग
- ब्रॉड्बैंड इंटरनेट रीचार्ज
- इन्शुरन्स की किश्तें
- पेट्रोल पम्प
- अन्य खरिददारी के दौरान पेमेंट
- ऑनलाइन पेमेंट
- इत्यादि
Paytm से पेमेंट प्राप्त करने के लाभ
- कैश को सम्भालने के झंझट से मुक्ति
- छुट्टे पैसे की टेन्शन नहीं, कितने का भी पेमेंट इस डिजिटल एप से तुरंत हो जाता है।
- अधिक बिक्री (आज की नई पीढ़ी डिजिटल पेमेंट में ज़्यादा सहज है)
- कैश की कमी से बिक्री पर असर नहीं
- अपने paytm कैश बैलेन्स से आप अन्य भुगतान और बिल तुरंत ही बड़ी आसानी से कर सकते है।
- पैसे को बैंक में ट्रान्स्फ़र करना आसान
- कैश को बैंक में जमा करवाने के झंझट से मुक्ति
Paytm एप यहाँ करें डाउनलोड:
PayTM एजेंट से सम्पर्क करने के लिए निम्न लिंक पर अपनी जानकारी भरें:
http://paywithpaytm.com/contactus/in-store-payments/h/