ओह !! तो अब ट्रेन यात्री अपने हिसाब से चुन सकेंगे अपनी  सीट

आज के जमाने में लोगो का काम बहुत बढ़ गया है..और काफी बड़े सिरे से फैल भी गया है जिससे लोग एक जगह से दुसरे जगह ट्रेवल करके अपने काम को संपन्न करते है …वैसे तो बड़े- बड़े बिजनेसमेन अपना सभी काम हवाई सफ़र करके ही करते है और आज, टेक्नोलॉजी के साथ साथ बहुत सी चीज़े आगे बढ़ गयी है ..जैसे हम कह सकते है यात्रा करने का साधान आजकल लोग अपना काम बहुत आसानी से कर लेते है ..क्योकि साइंस इतना आगे बढ़ चुका है की हमारा काम तुरंत..झट्ट से हो जाता है ..

train passengero ko milega bahut faayda chun sakenge

वैसे आपको आपको यह जानकार काफी  ख़ुशी होगी के अब रेलवे आपलोगों का काम और भी बहुत आसान करने वाली है ..अगर आप कही बहार घुमने जा रहे है या फिर आप कही किसी काम से जा रहे है तो जैसे हवाई सफ़र के दौरान अपनी सीट की कन्फर्मेशन चेक कर लेते थे ठीक वैसे ही आप ट्रेन की टिकेट की कन्फर्मेशन पा सकते है

क्या है रेलवे का महत्वपूर्ण कदम ?

रेलवे यात्रियों के लिए बहुत ही सरल ..सॉफ्टवेर लाने वाली है इसके जरिये आप बहुत ही सूक्ष्मता के साथ घर बैठे ही अपनी सीट की कन्फर्मेशन पा सकते है ..कई बार ऐसा होता है की आपकी सीट बुक तो हो जाती है परन्तु वो कभी कभार ..वेटिंग में आ जाती है जिससे आपको बार बार रेलवे बुकिंग ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते है ..जिसमे आपको काफी तकलीफ भी होती है लेकिन आने वाले दिनों में यह तकलीफ आपकी दूर हो जायगी क्युकी ऑनलाइन टिकेट बुकिंग सिस्टम को बेहद ही सरल बनाने और यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए  यह सिस्टम अब आइआरटीसी से जुड गया है और अपने इस सिस्टम को और भी बहुत ही नए तरीके से यात्रिओ के लिए पेश करने में लग गया है..

क्या क्या होगी इस सिस्टम की विशेषता ?

टिकट बुकिंग सिस्टम के साथ आरआईटीसी का जुड़ना बहुत ही बढ़िया निर्णय है ..इसके सिस्टम को हम NGBS बोल सकते है क्योकि इसको नेक्स्ट जनरेशन बुकिंग सिस्टम का नाम दिया गया है जिसके फीचर्स कुछ इस प्रकार है :-

  • नेक्स्ट जनरेशन बुकिंग सिस्टम में आप बहुत आसानी से अपनी सीट का कन्फर्मेशन पा लेंगे
  • अगर आपने अपनी टिकेट बुक की है और आप आपकी वह टिकट वेटिंग पर है तो उसकी क्लियर होने की जानकारी आपको मेसेज के जरिये मिल जायेगी
  • इस सिस्टम में आप अपनी सीट का चयन भी कर सकेंगे
  • नेक्स्ट जनरेशन बुकिंग सिस्टम ..बहुत ही आसानी के साथ यूज किये जाने वाला यूजर फ्रेंडली सॉफ्टवेयर होगा

तो इस प्रकार आपको रेलवे बहुत ही अच्छी सुविधा मुहैया कर वाने वाली है … वैसे रेल मंत्रालय ने क्रिस को निर्देश दे दिए है और इस सिस्टम के लिए लगातार मीटिंग भी हो रही है ..जिसके अंत में रेल मंत्री जी फैसला लेंगे और उस दिन से आपको यह सभी सारी सुविधाए मिलना शुरू हो जायेगी ..कयास ये भी लगाए जा रहे है की यह सुविधा को लोगो के सामने जल्द से जल्द पेश किया जायगा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.