Captcha Code क्या होता है और इसको किस लिए उपयोग किया जाता है

अगर आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं और वहां पर आप जब रजिस्टर करते हो तो सबसे लास्ट में आपको एक अलग प्रकार का एक बॉक्स दिखाई देता होगा जिसके अंदर आपको कई प्रकार के number or alphabet दिखाई देते हैं जिनको आपको इस बॉक्स नीचे वाले स्थान पर डालना होता है और जब ये वेरिफाई होता है तो आपको
आगे जाने दिया जाता है यही होता है captcha.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, आज हम आपको इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट पर रजिस्टर या कमेंट करने के दौरान आने वाले captcha से बारे
में बात करने वाले हैं। बतायेंगे की ये कैसे काम करता है और इसको उपयोग करना सही है या फिर ये सिर्फ समय की बर्बादी है।

Source

पहले तो आपको इसका पूर्ण रूप बताते है जो है की Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart. यह इंटरनेट पर इंटरनेट पर 2000 के बाद उपलब्ध होना शुरु हो गया था क्योंकि इसको सन् 2000 में Mellon University के कई Professors ने मिलकर बनाया था। इसी के कारण इंटरनेट पर रोबोट और इंसान की पहचान होती है।

अब तो आपको समझ आ गया होगा की captcha code क्या है। क्योंकि इसका सीधा सा उपयोग वेबसाइट पर आने वाली इनपुट्स की सिक्यूरिटी को चेक करना होता
है। जिससे इंसान तो आसानी से पहचान कर डाल देता है लेकिन रोबोटस के लिए यह काम काफी हद तक मुश्किल होता है। जिससे कोई भी वेबसाइट स्पैम से बची रहती है।

इसका उपयोग करना वेबसाइट ओनर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है ताकि वह साइट पर किसी अनजान अटैक या स्पैम से बच सके और आपको बता देते हैं की अगर
इसका इस्तमाल ना किया जाये तो आपकी वेबसाइट चाहे कितनी भी पॉपुलर क्यों ना हो वो स्पैम की गिरफ्त में आ जायेगी।

यह प्रोग्राम किस तरह से काम करता है यह भी जानने की बहुत लोगों की दिलचस्पी होती है तो हम आपको बता देते हैं की यह सारा प्रोग्राम Algorithm पर टिका होता
है। इसका algorithm ऐसा तैयार किया जाता है जिससे की एक कोड गलत होने पर कोई और उसकी जगह ले ले और अगर वह आपस में मैच हो तो आगे काम सम्भव
हो जाता है।

 

अब आपको इनकी टाइपस भी बता देते हैं ये कितने टाइप के होते हैं। वैसे तो ज्यादातर वेबसाइट में दो तरह के ही captcha का प्रयोग किया जाता है जिसमें इमेज और नंबर का प्रयोग करते बनाया जाता है लेकिन अगर देखा जाये तो captcha बहुत प्रकार के होते हैं। उनमें से कुछ एक के बारे में हम आपको थोडा थोडा बता देते हैं।

पहला है टेक्स्ट की पहचान वाला captcha। जिसके अंदर आपको कुछ अलग प्रकार का टेक्स्ट दिया जाता है जिसको आपको पहचान कर उसमे डालना होता है।

दूसरी प्रकार के captcha में इमेज को पहचानना होता है और इसी प्रकार से logical question and social authentication type captcha आपको इंटरनेट की किसी ना किसी वेबसाइट पर उपलब्ध मिल जायेंगे।

इस प्रकार से यह कैपचा कोड हमको बहुत से ऑनलाइन खतरों और जानकारी की सुरक्षा को बचाने के काम आता है। इसलिए इसका उपयोग करना बहुत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.