मोबाइल बैटरी फटने व चुराने पर यह एप बचाएगा, मुफ्त एप का ऐसे करें उपयोग-

अक्सर मोबाइल को चार्ज में लगाकर हम भूल जाते हैं. जिससे कि बैटरी के फटने की संभावना बनी रहती है. साथ ही बैटरी खराब हो जाती है. इससे बचने के लिए एक शानदार एप आया है. जिसके इस्तेमाल से आप खुद को व मोबाइल बचा सकते हैं.

 

अगर आप फोन को चार्जिंग पर लगाकर उसे निकालना भूल जाते हैं .यानि कि फुल चार्ज होने के बाद भी फोन चार्जिंग पर लगा रहता है तो यह खतरनाक हो सकता है. पर ये ऐप आपके बहुत काम आ सकता है. क्योंकि फोन की बैटरी फुल चार्ज होने पर यह ऐप अलार्म बजाने लगता है. सबसे कमाल की बात तो यह है कि अगर कोई आपका फोन चार्जिंग से निकालता है तो भी अलार्म बजने लगता है. तो आइए जानते हैं इस मजेदार एप के बारे में…

 

यूजफुल है ऐप-

  • अधिकांशतः हम मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर भूल जाते हैं और फोन चार्ज होता रहता है और होता ही रहता है जिससे कि लगातार प्लग में लगा रहने से फोन डैमेज हो सकता है.
  • साथ ही बैटरी ब्लास्ट भी हो सकती है.
  • हो सकता है कि इस कारण चार्जर खराब हो जाए. किसी भी स्थिति में नुकसान आपको ही उठाना होगा.
  • कोई मोबाइल चार्ज से निकालता है तो इसकी जानकारी देगा एप.

 

Full Battery & Theft Alarm एप-

  • यह ऐप बिल्कुल फ्री मिल रहा है. जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Full Battery & Theft Alarm ऐप को डाउनलोड करें.
  • अब एप को ओपन करना होगा.
  • जिसमें फोन की बैटरी कितने परसेंट है ये शो होगा. नीचे की तरफ Charge alarm और Theft Alarm का ऑप्शन नजर आएगा.
  • फोन को चार्जिंग पर लगाकर चार्ज अलार्म पर जैसे ही आप टैप करते हैं ये अलार्म एक्टिव हो जाएगा और बैटरी फुल चार्ज होते ही अलार्म बजने लगेगा.
  • अलार्म कितना परसेंट बैटरी चार्ज होने या लो होने पर बजना है ये आप सिलेक्ट कर सकते हैं.
  • Charge alarm के पास Theft Alarm का जो ऑप्शन दिखाई देगा उस पर टैप कर पासवर्ड सेट करें. इसके बाद जैसे ही आपका फोन कोई चार्जिंग से हटाएगा या फोन खुद ब खुद डिसकनेक्ट होगा अलार्म बजने लगेगा.

डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.