शाओमी ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला स्मार्ट टीवी………

आपमें से शायद कई लोग शाओमी का स्मार्ट्फ़ोन इस्तेमाल कर रहें होंगें। ऐसा कहना इसलिए भी लाज़मी होगा क्युकी भारत में आज शाओमी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला मोबाइल ब्रांड बन चूका है। लेकिन, शाओमी ने बुधवार को कुछ ऐसा कर जिसकी उम्मीद शाओमी के भारतीय यूज़र्स को नहीं थी। शाओमी ने बुधवार को एक लांच इवेंट के तहत भारत में यूजर्स की भारी डिमांड पर अपना शाओमी मी टीवी 4 LED स्मार्ट टीवी लांच कर दिया। आज हम इस टीवी के बारे में आपको डिटेल से बताएंगे।

आजकल 55 इंच स्मार्ट टेलीविज़न में सबसे ज्यादा डिमांड वाला साइज बन गया है और इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए शाओमी ने इस टेलीविज़न का सिर्फ एक ही वैरिएंट जो कि 55 इंच का है भारत में लांच किया। इस टेलीविज़न सेट में फीचर्स तो एक से बढ़कर एक हैं, लेकिन जो फीचर हर ग्राहक को आकर्षित कर रहा है वो है इसकी 4.9mm की मोटाई, जो इसको दुनिया का सबसे पतला टेलीविज़न बना रहा है।

कीमत और ऑफर्स:

शाओमी मी टीवी 4 (55) की भारतीय बाजार में कीमत ₹39,999 रखी गयी है। लांच ऑफर के तहत ग्राहकों को सोनी लाइव और हंगामा प्ले एप्प का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन (₹609 कीमत का), मी इंफ्रारेड केबल (₹299 कीमत का), ऑनसाइट इंस्टालेशन चार्जेज (₹1099 कीमत का) मुफ्त में मिलेगा। इस टेलीविज़न की पहली सेल 22 फरवरी मी होम स्टोर्स, mi.com और फ्लिपकार्ट से होगी।

मी टीवी 4 के शानदार फीचर्स:

  • 55 इंच 4K (3840×2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन) डिस्प्ले
  • 60 हर्ट्ज़ वाला पैनल
  • 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल
  • 64 बिट वाले क्वाड कोर ऐमलॉजिक कॉर्टेक्स-ए 53 (1.8 गीगाहर्ट्ज़) प्रोसेसर
  • 2 जीबी रैम + स्टोरेज 8 जीबी
  • 3 एचडीएमआई 2.0 पोर्ट
  • दो यूएसबी (3.0 व 2.0) पोर्ट
  • एक एथरनेट पोर्ट
  • एस/पीडीआईएफ पोर्ट
  • डुअल बैंड (2.4 गीगाहर्ट्ज़ और 5 गीगाहर्ट्ज़) वाई-फाई 802.11एसी
  • ब्लूटूथ 4.0
  • डोल्बी प्लस डीटीएस सिनेमा ऑडियो क्वालिटी
  • 8 वॉट के डक्ट इनवर्टिड स्पीकर
  • मी-यूआई आधारित एआई पैचवॉल यूजर इंटरफ़ेस

पैचवॉल यूज़र इंटरफेस यूज़र को यूनिवर्सल सर्च जैसे फीचर देता है, वहीं साथ में दिया जाने वाला मी रिमोट सेट-टॉप बॉक्स को नियंत्रित करने में इस्तेमाल होगा। इसमें वॉयस कंट्रोल फीचर भी है। साथ ही 5 लाख घंटे का कॉन्टेंट इसमें उपलब्ध रहेगा। इसमें 15 भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं। इसके कंटेंट पार्टनर हॉटस्टार, वूट, वूट किड्स, सोनी लाइव, हंगामा प्ले, ज़ी5, सन NXT, ऑल्ट बालाजी, Viu, TVF और फ्लिक्सट्री हैं, जिसमे से 80% कंटेंट मुफ्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.