यदि आप नियमित रूप से पुस्तकें खरीदते है और बाजार मे नए लेखकों और नयी पुस्तकों मे रूचि रखते है, तो ऑनलाइन पुस्तक खरीदना आपके लिये बेहतर रहेगा.
पुस्तकें ऑनलाइन खरीदना क्यों है बेहतर?
- त्वरित उपलब्धता : कोई भी नयी पुस्तक रिलीज होते हो, तुरंत ऑनलाइन उपलब्ध हो जाती है, इसके आपके नजदीकी बुक स्टोर में आने मे समय लगता है.
- ऑनलाइन पर ही : बहुत सी पुस्तकें सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध रहती है, और उन्हें बुक स्टोर मे ढूँढना बहुत मुश्किल होता है.
- कम कीमत : ऑनलाइन खरीदने पर आपको बहुत अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाता है, और ज्यादातर समय उसकी होम डिलीवरी मुफ्त ही होती है.
- ज्यादा जानकारी : ऑनलाइन उस पुस्तक के बारे मे सारा विवरण आसानी से मिल जाता है.
- मुफ्त पन्ने : उसके पहले कुछ पन्ने भी ऑनलाइन मुफ्त पढ़ सकते है, इससे आपको खरीदने का निर्णय लेने मे आसानी होती है.
- समय की बचत : आपके समय और पैसे की बचत होती है.
- खोजना आसान : अपनी रूचि के अनुसार पुस्तक को खोजना या किसी पुस्तक विशेष को खोजना आसान और तेज होता है.
- पाठकों की राय : ऑनलाइन खरीदते समय आप किसी भी पुस्तक के बारे मे उसके पाठकों द्वारा दिए गए फीडबेक और रिव्यू भी देख सकते है. इससे आपको उस पुस्तक के बारे मे अपनी राय बनाने मे ज्यादा आसानी होती है.
- सस्ती ई-बुक : इन्टरनेट पर बहुत सी पुस्तकों के ई-बुक भी उपलब्ध रहते है, जिनको बहुत ही कम कीमत मे डाउनलोड करके कंप्यूटर पर पढ़ा जा सकता है. इससे न सिर्फ हम पैसे कि बचत करते है बल्कि पर्यावरण संरक्षण मे भी योगदान देते है.
कहाँ खरीदें ?
भारत मे ऑनलाइन पुस्तक खरीदने के लिये फ्लिप्कार्ट सबसे ज्यादा प्रचलित और विश्वसनीय है.
– फ्लिप्कार्ट पर नयी-पुरानी हिंदी पुस्तकों के लिये यहाँ जाएँ
– फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध सभी प्रकार की पुस्तकों के लिये यहाँ जाएँ
फ्लिप्कार्ट के आलावा भी बहुत से ऑनलाइन पुस्तक स्टोर है जहाँ से आप पुस्तक ऑनलाइन आर्डर कर सकते है जैसे अमेजोन, गीता प्रेस गोरखपुर और अन्य कई प्रकाशन केंद्र |