माइक्रोसॉफ्ट एड्ज है विंडोज १० पर नया ब्राउज़र
यदि आपने अपने कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को विंडो 10 पर अपडेट कर दिया है तो इंटरनेट के उपयोग के लिए आप “माइक्रोसॉफ्ट एड्ज” नाम के एक नए ब्राउज़र का प्रयोग कर रहे होंगे|
अभी बिंग खोज है डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन
गूगल क्रोम की ही किसी भी शब्द को इंटरनेट पर खोजने के लिए उसे यहाँ भी सीधे एड्रेस बार में लिख सकते है। उसके बाद यह ब्राउज़र माइक्रोसॉफ्ट की ‘बिंग‘ नामक वेब खोज सेवा के माध्यम से आपके लिखे गए खोज शब्दों के लिए इंटरनेट पर सामग्री खोजता है।
ऐसे बनायें गूगल को वहां डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन
लेकिन यदि आप चाहते है कि यह ब्राउज़र आपके लिखे गए शब्दों के लिए ‘Bing‘ की बजाय “गूगल खोज” सर्च इंजन का प्रयोग करना चाहते है तो आपको निम्न सेटिंग परिवर्तन करने होंगे :
- ब्राउज़र के ऊपर-दायें कोने के मेनू आइकॉन पर क्लिक करें और फिर Settings पर जाएँ
- Settings के अंत में “View Advance Settings” पर क्लिक करें
- Advanced Settings में नीचे जाकर “Search in addres bar with” में “” पर क्लिक करें
- फिर “google.co.in” सेलेक्ट करके “Add as Default” पर क्लिक करें
बस हो गया,
अब आप जब भी माइक्रोसॉफ्ट एड्ज पर कुछ लिखेंगे तो खोज परिणाम गूगल सर्च इंजन के होंगे |