आप फेसबुक पर बहुत कुछ साझा करते है, आपने निजी जीवन के लम्हों से लेकर अन्य लोगों की पोस्ट जो आपको पसंद आती है|
लेकिन क्या फेसबुक पर कुछ भी साझा करते समय ये ध्यान रखते हैं कि आपकी इस पोस्ट को कौन कौन देख सकता है?
क्यों ज़रुरी है फेसबुक पर साझा करने के विकल्पों को जानना?
यदि आप बिना कोई विकल्प का चुनाव किये कुछ भी शेयर करते है, तो वह सामग्री दुनिया भर से फेसबुक प्रयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति देख सकता है, लेकिन क्या आप चाहेंगे कि आपके परिवार और आप की निजी फोटो फेसबुक पर कोई भी अनजान शख्स देख सके?
हम ऐसी कई सूचनाएं पोस्ट और साझा करते है जिसका सिर्फ किसी विशेष प्रकार के समूह या संस्थान से जुड़े लोगों के लिए ही महत्व होता है, ऐसे में वह जानकारी पूरी दुनिया के साथ साझा करने का कोई औचित्य नहीं होता|
इसके अतिरिक्त कई बार हम अपनी साझा की गयी पोस्ट विशेष के लिए नहीं चाहते है कि फेसबुक पर मित्र के रूप में जुड़ा कोई व्यक्ति विशेष उस फेसबुक पोस्ट को देखे|
ऐसे कई कारणों से यह ज़रुरी हो जाता है कि आप फेसबुक पर उपलब्ध “साझा करने के विकल्पों” के बारे में विस्तार से जानें|
नई पोस्ट या अन्य पोस्ट साझा करते समय उपलब्ध विकल्प
फेसबुक पर फोटो, वीडियो या कोई अन्य सन्देश प्रकाशित करते समय या किसी और की पोस्ट साझा (शेयर) करते समय आपके पास निम्न विकल्प उपलब्ध रहते है|
यहाँ विकल्पों के चित्र फेसबुक की वेबसाइट से दिए गए है लेकिन समान विकल्प आपको फेसबुक मोबाइल एप या मोबाइल वेबसाइट पर भी मिल जायेंगे|
- सबके साथ साझा करें
- यदि आप चाहते है कि फेसबुक प्रयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति आपकी पोस्ट को देख सके तो आप इस विकल्प का प्रयोग करें
- कुछ भी साझा करते समय यह विकल्प डिफ़ॉल्ट रूप से चयनित रहता है|
- अपने सभी फेसबुक मित्रों के साथ साझा करें
- “साझा करने के विकल्प” पर जाएँ और “मित्र” का विकल्प चुने
- सिर्फ अपने रिकॉर्ड के लिए खुद के साथ ही साझा करें
- किसी पोस्ट को सिर्फ याद रखने के लिए अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर साझा करने के लिए ये विकल्प चुने
- आपकी पोस्ट को कोई नहीं देख पायेगा
- आप भविष्य में उस पोस्ट को शेयर करने के विकल्प को बदल भी सकते हो
- सिर्फ अपने परिवार के लोगों के साथ साझा करें
- फेसबुक पर जिन लोगों को आपने परिवार के रूप में शामिल किया है, सिर्फ उनके साथ साझा करने के लिए इस विकल्प का चुने
- सिर्फ अपने क़रीबी मित्रों के साथ साझा करें
- फेसबुक पर जिन लोगों की आपने क़रीबी मित्रों के रूप में चुना है, सिर्फ उनके साथ पोस्ट को साझा करने के लिए इस विकल्प को चुने
- सिर्फ अपने कॉलेज, कंपनी या संस्थान के लोगों के साथ साझा करें
- यदि आप अपनी पोस्ट को फेसबुक के किसी समूह, अपनी कंपनी या संस्थान से जुड़े लोगों तक ही रखना चाहते है, तो आपको इस विकल्प को चुनना होगा
- सिर्फ किसी शहर या स्थान के लोगों के साथ साझा करें
- यदि ऐसी कोई सुचना है जिसका महत्त्व सिर्फ किसी स्थान विशेष से है, तो आप इस विकल्प को चुन सकते है
- अपने फेसबुक मित्र और उनके मित्रों तक ही साझा करें
- यहाँ आप न सिर्फ अपने फेसबुक मित्र बल्कि उनके मित्रों को भी अपनी पोस्ट देखने के अनुमति देते है
- इसके लिए आपको “कस्टम करें” में जाना होता और वहां “मित्रों के मित्र” विकल्प चुनना होगा
- सिर्फ अपने चुने हुए लोगों के साथ साझा करें
- चुन सकते है, किस किस व्यक्ति के साथ, और किन सब लोगों के साथ साझा करें
- इसके लिए “कस्टम करें” विकल्प में जाकर, व्यक्ति और समूह चुने
- चुनें, जिन लोगों के साथ साझा नहीं करना चाहते
- नहीं चाहते कि फेसबुक पर कोई व्यक्ति विशेष आपकी पोस्ट को देखे, तो इस विकल्प का प्रयोग करें
- इसके लिए “कस्टम करें” विकल्प में जाना होगा
और आखिरी और सबसे ज़रुरी बात:
कृपया नीचे दिए “Share on Facebook” विकल्प का प्रयोग कर इस पोस्ट को अभी फेसबुक पर “जनसाधारण” के साथ साझा करें 🙂 क्यों कि ये पोस्ट सभी फेसबुक प्रयोग करने वालों के लिए उपयोगी है|