क्या है कंप्यूटर फाइल फ़ॉर्मेट?
जब हम अपने कंप्यूटर में फ़ोल्डर्स खोल कर देखते हैं तो हमें वहां कई प्रकार की फाइल नजर आती है| कंप्यूटर में मौजूद फाइलों के नाम के अंत में अंकित प्रत्यय उनका फ़ॉर्मेट कहलाता है|
कंप्यूटर फाइल फ़ॉर्मेट के उदाहरण
- ‘.doc’, ‘docx‘ फ़ॉर्मेट माइक्रोसॉफ्ट ऑफ़िस की वर्ड फाइल का है
- .mp3 ऑडियो और गानों की फाइल का
- .txt किसी भी नोटपैड फाइल का
- .png, .jpeg फोटो के लिए प्रयुक्त होता है
इसी प्रकार कंप्यूटर में हर अलग अलग प्रयोजन के लिए फाइलों के नाम के साथ अलग फ़ॉर्मेट लगाए जाते है|
कई बार हमें अपने कंप्यूटर पर फाइलों के साथ उनका फ़ॉर्मेट नजर नहीं आता, क्यों कि विंडोज़ एक्सप्लोरर की सेटिंग में फ़ॉर्मेट छुपाने का विकल्प चुना हुआ होता है|
कैसे फाइल फ़ॉर्मेट दिखाने के विकल्प को सक्रिय करें?
- कंप्यूटर पर विंडोज़ एक्सप्लोरर में टॉप रिबन मेनू पर View टैब में जाएँ
- “File name extensions” के चेक बॉक्स को चुन लें
- इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर की सभी फाइलों के साथ उनके फ़ॉर्मेट (एक्सटेंशन) नजर आने लगेगा|
कंप्यूटर पर कितने फाइल फ़ॉर्मेट हैं?
यह कह पाना आसान नहीं है कि कंप्यूटर पर कितने फाइल फ़ॉर्मेट है, क्यों कि कंप्यूटर पर नित नए प्रोग्राम विकसित होते रहते है और सभी प्रोग्राम अपने उपयोग के लिए नया फ़ॉर्मेट गढ़ते भी रहते है, इसलिए कंप्यूटर के फाइल फ़ॉर्मेट की कोई गिनती नहीं होती |
इसके अतिरिक्त किसी भी फाइल का फ़ॉर्मेट उस फाइल के प्रयोजन और उपयोग पर निर्भर करता है, जैसे ऑडियो फाइल फ़ॉर्मेट, वीडियो फाइल फ़ॉर्मेट, फोटो फाइल फ़ॉर्मेट, डॉक्यूमेंट फाइल फ़ॉर्मेट, वेब पेज फाइल फ़ॉर्मेट, कंप्यूटर प्रोग्राम फाइल फ़ॉर्मेट इत्यादि
प्रचलित कंप्यूटर फाइल फ़ॉर्मेट की सूची
यदि आप कंप्यूटर पर सामान्यतः उपयोग होने वाले फाइल फ़ॉर्मेट की सूची देखना चाहें तो निम्न लिंक पर देख सकते है, यहाँ लगभग कंप्यूटर के सभी प्रचलित फाइल फ़ॉर्मेट को सूचीबद्ध किया गया है:
यदि आप मुफ्त कंप्यूटर परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन मुफ्त करना चाहते है तो निम्न वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी होगी