यदि अपने मोबाइल पर किसी सेटिंग्स को बदलने का वीडियो बना किसी को भेजना है या किसी गेम को खेलते समय रिकॉर्डिंग करनी है या फिर ऐसे ही किसी प्रयोजन के लिए अपने मोबाइल पर कुछ करते समय उसे रिकॉर्ड करने की आवश्यकता है?
आइये जानते है एंड्रॉइड मोबाइल फ़ोन पर कौनसा एप हमें यह सुविधा उपलब्ध करवाता है।
एंड्राइड मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डर एप
इसके लिए सबसे बढ़िया एप रहेगा – “ए. जेड. स्क्रीन रिकॉर्डर (AZ Screen Recorder – No Root)”
इसे यहाँ से करें डाउनलोड:
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hecorat.screenrecorder.free&hl=en
क्या है है इसकी खूबियां
- इस एप को आपके मोबाइल पर प्रयोग के लिए किसी रुट अनुमति की भी आवश्यकता नहीं होगी और यह उपयोग में भी आसान है
- कितना भी लम्बा वीडियो रिकॉर्ड करें
- वीडियो के साथ कोई विज्ञापन या वाटर-मार्क नहीं होगा
- रिकॉर्डिंग प्रारम्भ और समाप्त करने के लिए आसान बटन, उपयोग में आसान
- मोबाइल और आपकी आवाज दोनों होती है रिकॉर्ड
- स्क्रीन टच की दिखाई देंगे रिकार्डेड वीडियो में
- आपके जरुरत के हिसाब से कई सेटिंग्स बदल सकते है
- और यह सब मुफ़्त…
इस एप के उपयोग को आप इस वीडियो के माध्यम से भी सीख सकते है:
डाउनलोड लिंक:
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hecorat.screenrecorder.free&hl=en
Mera name nitin hai —-and aapka blog read kakre kaafi accha laga.
धन्यवाद नितिन