क्या आप जानना चाहते है कि व्हाट्सअप पर नया फीचर “कस्टम नोटिफिकेशन” क्या है और इसका प्रयोग कैसे करते है, तो पढ़ते रहिये।
क्या है व्हाट्सअप कस्टम नोटिफिकेशन?
व्हाट्सअप पर आजकल लोग हमें बहुत सारे ग्रुप बनाकर उसमे शामिल कर देते हैं, उसके बाद हमें उन सभी समूहों से अनगिनत सन्देश और उनके नोटिफिकेशन प्राप्त होते रहते है। इसके साथ समस्या यह है कि हमारे व्यक्तिगत और आवश्यक लोगों के सन्देश इस भीड़ में कहीं खो जाते है।
इस प्रकार की समस्या का समाधान है – “व्हाट्सअप कस्टम नोटिफिकेशन”
आप व्हाट्सअप में इस विकल्प के प्रयोग से अपने जरुरी सम्पर्क वाले लोगों के लिए अलग नोटिफिकेशन सेट कर सकते है, जिससे उन लोगों द्वारा आपको सन्देश भेजने पर आपको अलग से पता चलेगा ।
कैसे किसी संपर्क के लिए चुने कस्टम नोटिफिकेशन
- किसी भी संपर्क पर दबा कर रखें, इससे मेनू खुलेगा
- वहां “View Contact” पर क्लिक करें
- फिर “Custom notification” पर क्लिक करें
- फिर “Use custom notifications” चेकबॉक्स बटन को टिक कर दें
- उसके बाद आप इस संपर्क के लिए अलग रिंग टोन, वाइब्रेशन, पॉपअप नोटिस, लाइट, कॉल नोटिफिकेशन इत्यादि चुन सकती है
आप इस फीचर और व्हाट्सअप के अन्य कई नए फीचर के बारे में इस वीडियो से भी सीख सकते है: