अपने कंप्यूटर पर कार्य करते समय हम बहुत सी फाइलें बनाते है और बहुत सी अन्य फाइलें जैसे डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो इत्यादि को हम अपने कंप्यूटर पर कॉपी करके रखते है।
क्या आपने सोचा है कि कभी आप किसी अन्य शहर में हो और आपको अपने कंप्यूटर में रखी फाइलों की आवश्यकता पड़ जाये तो आप कैसे उन तक पहुंचेंगे?
इसके लिए उन फाइलों का ऑनलाइन बैकअप होना आवश्यक है, ऑनलाइन बैकअप के माध्यम से आप अपनी फाइलों, डॉक्यूमेंट, फोटो इत्यादि को कहीं से भी इंटरनेट के द्वारा उपयोग कर सकते है। इसके अलावा किसी दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में आपके कंप्यूटर के ख़राब हो जाने पर भी आपकी फाइलें ऑनलाइन क्लाउड अकाउंट में सुरक्षित रहेगी, जिनको आप फिर किसी भी अन्य कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर सकते है।
आइये जानते है वे कौन कौन से सॉफ्टवेयर है जिनको डाउनलोड कर हम अपने कंप्यूटर की फाइलों का ऑनलाइन बैकअप बना सकते है:
- वन ड्राइव – https://onedrive.com
- माइक्रोसॉफ्ट की इस क्लाउड बैकअप सेवा से आप अपनी फाइलों का सुरक्षित ऑनलाइन बैकअप रख सकते है
- अपनी फाइलों को वेब, मोबाइल और किसी अन्य कंप्यूटर से प्रयोग कर सकते है
- सुरक्षित रूप से अन्य लोगों के साथ फाइलें साझा कर सकते है
- यहाँ करें डाउनलोड – https://onedrive.live.com/about/en-us/download/
- ड्राप बॉक्स – https://www.dropbox.com/
- अपनी फाइलों का ऑनलाइन बैकअप
- फाइलें अपने आप ऑनलाइन अपलोड
- किसी भी अन्य कंप्यूटर या मोबाइल से उस फाइल का प्रयोग
- यहाँ करें डाउनलोड – https://www.dropbox.com/download
- गूगल ड्राइव – https://drive.google.com
- गूगल की सेवा
- कंप्यूटर की फाइलों के साथ कई अन्य एप्लीकेशन द्वारा बैकअप के लिए प्रयोग की जाती है
- अपने जीमेल अकाउंट के साथ प्रयोग करें
- यहाँ करें डाउनलोड – https://www.google.com/drive/download/
- बॉक्स – https://www.box.com/box-for-devices/
- मीडिया फायर – https://www.mediafire.com/
प्रारम्भ में आप इनमे से कोई एक सॉफ्टवेयर (वन ड्राइव या गूगल ड्राइव) डाउनलोड कर के उसे बैकअप के लिए प्रयोग करें, यदि उस सॉफ्टवेयर की डाटा सीमा पूरी हो जाए तो फिर अन्य सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते है।