क्या कभी ऐसा हुआ कि आप किसी वेबसाइट पर कुछ देखने गए और वहां आपको सिर्फ इसलिए निराश होना पड़ा क्यों कि वह वेबसाइट सिर्फ कुछ ही देशों के लोगों को अपनी सेवाएं देती है| या कभी ऐसा हुआ की आपकी पसंदीदा वेबसाइट आपके इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा ब्लॉक कर दी गयी है|
पहुँचना है ब्लॉक की गयी वेबसाइट तक?
आइये जानते है कैसे पायें इस प्रकार के अवरोधों से पार और कैसे प्रयोग करें अपनी पसंदीदा वेबसाइट बिना किसी रोकटोक के|
डाउनलोड करना होगा होला (Hola)
Hola.org नाम से उपलब्ध वेबसाइट आपको इन सभी प्रकार की रुकावटों से पार पाकर अपनी चुनिंदा वेबसाइट तक पहुँचने की राह प्रशस्त करती है|
इस वेबसाइट पर उपलब्ध सॉफ्टवेर को आप निम्न प्रकार से डाउनलोड कर प्रयोग कर सकते है:
- कंप्यूटर पर – फायरफॉक्स और क्रोम के ब्राउज़र एक्सटेंशन के रूप में
- एंड्राइड मोबाइल पर एप के रूप में
- आई-फोन पर एप के रूप में
ब्राउज़र में एक्सटेंशन के रूप डाउनलोड करने के बाद इसका नियंत्रण आप निम्न प्रकार से किसी भी वेबसाइट तक जाने के लिए कर सकते है:
यहाँ करें डाउनलोड: